मुख्यमंत्री शिवराज ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए बरगद, नीम, मौलश्री और कदम्ब के पौधे
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने संकल्प के तहत रोजाना पौधरोपण करते हैं। इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने आज 'स्मार्ट सिटी उद्यान' में कई पौधे लगाए हैं। उन्होंने आज 'स्मार्ट सिटी उद्यान' में बरगद, नीम, मौलश्री और कदम्ब के पौधे लगाए हैं।
अहसास वेलफेयर सोसायटी के सीएम ने लगाए ये पौधे:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 'स्मार्ट सिटी उद्यान' में स्मार्ट पार्क में अहसास वेलफेयर सोसायटी के साथी दिलराज अमर सिंह, निहाल सोनी, अभिषेक जगवानी, सौरभ दुबे, श्रीपारा डाली, अमित गौतम, राज दुबे के साथ मौलश्री के पौधे लगाये है।
अहसास वेलफेयर सोसायटी को दी बधाई:
अहसास वेलफेयर सोसायटी के बारे में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "अहसास वेलफेयर सोसायटी भोपाल, इन्दौर, धार, कटनी में पर्यावरण तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। सोसायटी में पर्यावरण संरक्षण के लिए 350 पौधे लगाए है। सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बस्तियों में बच्चों को पढ़ाती है तथा जागरुक करती है। उल्लेखनीय कार्यों के लिए आपको बधाई।"
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर राजसेना के साथ सीएम ने लगाया बरगद का पौधा:
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर राजसेना जी के साथ आज स्मार्ट पार्क में बरगद का पौधा लगाया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, आपका आभार एवं धन्यवाद। पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। समाज के सभी वर्ग साथ आ रहे हैं, यह प्रसन्नता का विषय एवं उज्ज्वल भविष्य के संकेत हैं। #OnePlantADay."
वहीं, सीएम ने आज सीहोर के युवा पत्रकार श्री दीपेश महेश्वरी ने जन्मदिन पर साथ में स्मार्ट पार्क में नीम का पौधा लगाया। सीएम ने इस दौरान कहा कि, "पौधरोपण के लिए श्रीमती पूनम महेश्वरी एवं बहन सुश्री योगिता महेश्वरी का आभार एवं धन्यवाद। जन्मदिन पर पौधरोपण सराहनीय कार्य है। जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।"#OnePlantADay
सीएम ने कदंब का पौधा रोपित कर कही यह बात:
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने ह्रदय आनंदित है लाड़ली लक्ष्मी बेटी कु. सृष्टि डाबी के साथ स्मार्ट पार्क में कदंब का पौधा रोपित कर कहा कि, "मेरी भांजी का आज जन्मदिन है, जिसे पौधरोपण के साथ मनाया। तुम्हें प्यार भरा आशीर्वाद। इस मौके पर उपस्थित श्री पलाश डाबी, श्रीमती आरती डाबी, श्री भगवानदास डाबी का आभार।" #OnePlantADay
बताते चलें कि, MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं, सीएम कितने भी व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण के लिए समय निकाल ही लेते हैं और किसी न किसी स्थान पर पौधे अवश्य लगाते हैं। पेड़ जनजीवन का आधार हैं, हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।