शिवराज, CM पर दागे सवालों पर सवाल
शिवराज, CM पर दागे सवालों पर सवालSocial Media

नहीं देखी ऐसी अजब-गजब सरकार: शिवराज, CM पर दागे सवालों पर सवाल

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही मध्यप्रदेश के CM रह चुके शिवराज, कमलनाथ सरकार की घेराबंदी में लगे हुए हैं।

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही मध्यप्रदेश के CM रह चुके शिवराज कमलनाथ सरकार की घेराबंदी में लगे हुए हैं। कभी कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर, तो कभी किसानों के कर्जमाफी को लेकर, तो कभी कानून ववस्था को लेकर सवाल कर रहे हैं।

शिवराज ने कैबिनेट (सरकार) के फैसलों को लेकर साधा निशाना

अब शिवराज ने उनके कार्यकाल में लिए गए कैबिनेट (सरकार) के फैसलों को लेकर निशाना साधा है शिवराज का कहना है कि, ऐसी अजब-गजब सरकार तो मैंने पहले कभी देखी ही नहीं, कैबिनेट के फैसलों को मुख्य सचिव ने उड़ा दिया। मंत्रियों के साथ ठेकेदार गठजोड़ कर जनता के पैसे की बंदरबाट भी कर रहे हैं, यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी मुख्यमंत्री जी ऐसे सभी अनुत्तरित सवालों का जवाब देने होंगे।

आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, कई मुद्दे को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा है, किसानों की धान की खरीदी नहीं की जा रही है।

शिवराज ने कमलनाथ सरकार से इन सवालों के मांगे जवाब

  • क्या यह सच है कि, वित्त और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, दोनों ने प्रस्ताव दिया था की पोषण आहार का कोई निजीकरण नहीं होना चाहिये ?

  • क्या यह सच है कि, केबिनेट में भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई ?

  • क्या यह भी सच है कि, ए सी एस गोरी सिंह ने केबिनेट में विधिवत रूप से अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखा है,

  • क्या यह सच है कि, निजी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया गया, लेकिन बाद में रिकॉर्ड में इसे बदल दिया गया ?

  • क्या उच्च न्यायालय के निर्देशों के उललंघन का कुटिल प्रयास नहीं है ?

आपको बता दें कि, CM कमलनाथ पर भड़के शिवराज: ऐसे कई मुद्दे को लेकर थमायी सवालों की लम्बी लिस्ट।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्रामचैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com