राजगढ़-ब्यावरा : शिव ने जताया नारायण पर भरोसा

राजगढ़-ब्यावरा, मध्य प्रदेश। राजगढ़-ब्यावरा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार के ऊपर भरोसा जताते हुए टिकिट दिया है।
नारायणसिंह पंवार
नारायणसिंह पंवारSocial Media

राजगढ़-ब्यावरा, मध्य प्रदेश। राजगढ़-ब्यावरा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार के ऊपर भरोसा जताते हुए टिकिट दिया है। जानकारी के अनुसार के यह टिकट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली पसंद के चलते दिया गया है क्योंकि नारायणसिंह पंवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी लोगों में से हैं इसके अलावा वह पिछला चुनाव मात्र 826 वोटों से हारे थे। बता दें कि पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे में भी नारायण सिंह पंवार अव्वल आए थे। पार्टी ने जीत को आधार मानते हुए उन पर भरोसा जताया है। इसके पहले पंवार को 2013 में भाजपा ने टिकिट दिया तब भी शिवराज सिंह चौहान का यह टिकिट बताया गया था। हालांकि भीतर घात से बचना उनके लिए बड़ी चुनौती होगा। क्योंकि पिछले चुनाव में भितरघात के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

विरोध पर भारी पंवार की दावेदारी :

जैसे ही उपचुनाव चुनाव की घोषणा हुई थी उसके बाद भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में नारायणसिंह पंवार का नाम सामने आया था। लेकिन पार्टी के अन्य दावेदारों ने उनका विरोध ब्यावरा से लेकर भोपाल तक किया था। जब सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक गोवर्धन दांगी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। उस दौरान सड़क पर खूब ड्रामा हुआ था इसके दूसरे दिन इन्हीं दावेदारों के निजी समर्थकों ने भोपाल के प्रदेश कार्यालय व सीएम हाउस के सामने नया चेहरा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। लेकिन इन सभी विरोधियों के ऊपर पंवार साहब का जलवा कायम रहा पार्टी ने सभी विरोधों को दरकिनार करते हुए पंवार को टिकिट दे दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी :

ब्यावरा सीट के लिए भाजपा से टिकट मांगने वालों की लिस्ट काफी लंबी थी उनमें खुद भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलबर यादव का भी नाम चला था लेकिन अब पार्टी ने नारायण सिंह पंवार को टिकट दे दिया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलवर यादव के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। कि वह यह सीट पार्टी को जितवाकर दें। दिलवर यादव कुशल संगठनकर्ता है जिन्होंने अपने मनोनयन के बाद से ही पार्टी को मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया था उपचुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीटों में मानी जाने वाली ब्यावरा विधानसभा की सीट जीतना पार्टी के लिए बहुत जरुरी हो गया है ऐसे में दिलबर यादव की जिम्मेदारी यहां पर और बढ़ जाती है।

सांसद सहित जिले के पूर्व विधायक पहुँचे बधाई देने :

टिकिट मिलने के दूसरे दिन क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर पूर्व विधायक अमर सिंह यादव पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी पूर्व विधायक मोहन शर्मा सहित जिले के कई दिग्गज नेता नारायणसिंह पंवार को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे साथ ही सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए इस चुनाव को भारी मतों से जीतने का निश्चय भी किया। इस उपचुनाव में ब्यावरा विधानसभा के प्रभारी के रूप में शाजापुर के पूर्व विधायक अरुण भीमावत जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही मैदान में डटे हुए हैं। जैसे ही मंगलवार रात करीब 10 बजे टिकट की फाइनल सूची जारी हुई वैसे ही पंवार के हजारों समर्थक उनके निवास पर पहुंचे और आतिशबाजी व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर कीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co