ट्रांसफर की लैपटॉप राशि
ट्रांसफर की लैपटॉप राशि Social Media

मुख्यमंत्री ने 12वीं के टॉपर्स के बैंक खातों में ट्रांसफर की लैपटॉप राशि

मध्यप्रदेश में आज शिवराज ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की है।

मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में शुरु किये गये गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत में 25 सितम्बर को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का वितरण किया गया। भोपाल के मिंटो हॉल में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप की राशि के वितरण के कार्यक्रम में भाग किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने भोपाल के मिंटो हॉल में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप की राशि के वितरण के कार्यक्रम हुए। मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप की राशि प्रदेश के विभिन्न छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की और कुछ विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से हितलाभ सौंपे।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने भांजे-भांजियों से जब भी मिलता हूं, तो मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है। मेरे बच्चों जब भी मैं आपको देखता हूं, तो मुझे भविष्य का सशक्त मध्यप्रदेश और भारत दिखाई देता है।
वहीं आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण योजना को बंद कर दिया था। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के शुभ अवसर पर हम इस योजना का पुन: शुभारम्भ कर रहे हैं। व्यक्ति जैसा सोच लेता है, वह वैसा ही बन जाता है। दुनिया में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो मनुष्य न कर सके। बड़े-बड़े कार्य आखिर मनुष्यों ने ही तो किये हैं। यदि हम यह सोच कर बैठ जाएँ कि यह कार्य तो कठिन है, मैं कर ही नहीं सकता, तो फिर कुछ भी संभव नहीं होता।

मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की छात्रा खुशी सिंह ने बारहवीं की परीक्षा में 97.02% प्राप्त किये हैं और कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीएम ने संवाद करते हुए खुशी ने बताया कि वह गांव से 5 किमी दूर स्कूल साइकिल से पढ़ने जाती थी। आज उन्हें लैपटॉप योजना का लाभ मिला है। वही रीवा के छात्र कृष्ण कुमार केवट से बात की। कृष्ण कुमार ने 12वीं में 82.08% अंक प्राप्त किये हैं। कृष्ण कुमार के हाथ नहीं हैं, उन्होंने पैरों से लिखकर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी पढ़ाई व इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी।

वही मुख्यमंत्री ने सतना की कीर्ति कुशवाहा से संवाद किया। कीर्ति ने 12वीं में 94.04% अंक प्राप्त किये हैं। बेटी कीर्ति दृष्टिबाधित है लेकिन फिर भी अपनी लगन से पढ़ाई कर रही हैं। उनकी पढ़ाई व आंखों के इलाज की व्यवस्था सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री ने भिंड के छात्र अभिषेक से बात की। अभिषेक ने 12वीं में गणित विषय में 92.04% अंक प्राप्त किये हैं। उन्हें लैपटॉप योजना का लाभ मिला है। आगे वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

संबल योजना में हमने तय किया कि मेरे प्रतिभाशाली बेटे-बेटी जितने भी हैं वह 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे तो उनका एडमिशन मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग व उच्च शिक्षण संस्थाओं में कराएंगे। उनकी फीस हमारी सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com