ममता बनर्जी को पहुँचा चौहान का पत्र, प्रवासी मजदूरों के लिए मांग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकटकाल के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र ।
ममता बनर्जी को पहुँचा चौहान का पत्र,
ममता बनर्जी को पहुँचा चौहान का पत्र,Syed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना के प्रकोप के चलते जहाँ लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है वहीं इस संकटकाल में खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की सख्ती की गई है। लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं, लेकिन इस संकट के बीच मजदूरों को घर भेजने का सिलसिला जारी है। हाल ही मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में फंसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी के विशेष ट्रेन चलाने की रखी मांग।

मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकटकाल के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखकर अनुरोध किया है कि इंदौर में रहने वाले प्रवासी मजदूर कामगारों के लिए विशेष इंदौर से कोलकाता ट्रेन की मांग की है।

विशेष ट्रेन चलाने के लिए रेलवे से करें आग्रह

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जो भी प्रवासी मजदूर इंदौर में काम कर रहे हैं उन्हें इस ट्रेन के जरिए वापस पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ममता बनर्जी से रेल मंत्रालय को इसकी आवश्यकता के बारे में अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन घरों से बाहर रह रहे मजदूरों के लिए मुसीबत बना हुआ है, क्योंकि अब सभी मजदूर घर वापसी के लिए बेताब हो रहे हैं, इसी बीच मजदूरों को सकुशल उनके घर पहुँचाया जा रहा है लेकिन अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com