MP में हाई अलर्ट और lockdown के बाद भी खुली है दुकानें, हुआ विवाद

खंडवा, मध्यप्रदेश : एक तरफ Corona से जंग में प्रशासन हुआ सख्त, दूसरी तरफ हाई अलर्ट और लॉकडाउन के बाद भी दुकानें खुली होने पर हुआ विवाद...
दुकान बंद कराने की बात पर हुआ विवाद :
दुकान बंद कराने की बात पर हुआ विवाद :Social Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक-

देश में कोरोना वायरस के 492 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 451 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है और 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

खंडवा 26 मार्च तक लाॅकडाउन :

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खंडवा को 26 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके पहले कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश के 25 से अधिक जिलों को अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन किया गया है। संक्रमण काे राेकने के लिए कलेक्टर ने धारा 144 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।

दुकान बंद कराने की बात पर हुआ विवाद :

मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं प्रशासन उठा रही है सख्त कदम। हाल ही में खंडवा से खबर आई है कि सोमवार रात करीब 11 बजे घासपुरा मार्ग पर दुकानें बंद कराने की बात को लेकर क्षेत्र के कुछ युवकों ने आरक्षक की पिटाई कर दी। इस मामले से वहा हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि, घासपुरा क्षेत्र में रात 11 बजे धारा 144 का हवाला देकर पुलिस दुकानें बंद करा रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ और इस बात को लेकर युवकों व आरक्षक के बीच बहस हो गई। तभी युवकों ने आरक्षक से अभद्र व्यवहार कर मारपीट शुरू कर दी। विवाद की जानकारी मिलते ही सीएसपी, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, पदम नगर थाना प्रभारी सहित कहारवाड़ी पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com