'नंद घर आनंद भयो' से गूंजे घर-मंदिर, भोपाल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

भोपाल, मध्यप्रदेश : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को रात 12 बजते ही हर घर-मंदिर में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...भजन गूंज उठा। कृष्ण जन्म की खुशियां मनाई गईं।
भोपाल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भोपाल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमीShamim Khan

भोपाल, मध्यप्रदेश। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को रात 12 बजते ही हर घर-मंदिर में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...भजन गूंज उठा। कृष्ण जन्म की खुशियां मनाई गईं। कान्हा को पालना झुलाया गया और माखन-मिश्री का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने कान्हा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिरों में पंडित-पुजारियों ने भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार कर पूजा-आरती की। वहीं घर-घर में भी भगवान श्रीकृष्ण के पालने सजाए और प्रभु जी को पालना में झुलाया। भगवान को घर में बने पकवानों का भोग लगाया। भक्तों ने कोरोना संकट हरने के लिए प्रार्थना भी की। कोरोना वायरस के कारण मंदिरों में सीमित संख्या में ही श्रद्घालु पहुंचे। मंदिरों में मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने वालों को ही प्रवेश दिया गया। लगातार दूसरे वर्ष इस बार भी मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं नहीं हो पाईं।

सागवान की लकड़ी से बने झूले में विराजे भगवान श्री कृष्ण :

प्रणामी मंदिर में इस बार कन्हैया को सागवान की लकड़ी से निर्मित नए झूले में बिठाया गया। मंदिर के सचिव ममता शर्मा ने बताया कि शाम 7 बजे से भजन संध्या जन्मोत्सव तक की गई । श्रद्धालुओं को माखन-मिश्री, ककड़ी और धनिए की पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। रात 12 बजे जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। चौक दादावाड़ी स्थित बांके बिहारी मारकंडे महाराज मंदिर में पीतल से निर्मित 21 किलो 500 ग्राम की गो प्रतिमा की स्थापना की गई । पूरे दिन धार्मिक आयोजन हुए। वही बिरला मंदिर इस्कॉन मंदिर दादाजी धाम मंदिर गुफा गिन्नौरी बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड आदि मंदिरों में भी जन्मोत्सव मनाया गया।

पंचामृत और जूस से किया अभिषेक :

मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर टीन सेट साउथ टीटी नगर भोपाल के सबसे बड़े लड्डू गोपाल जन्मोत्सव की तैयारियां भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर विशेष रूप से की गई ।सुबह भगवान का पंचामृत और फलों के जूस से अभिषेक किया गया वहीं रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

बरखेड़ा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना :

भेल क्षेत्र बरखेड़ा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही । मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान पुजारी द्वारा किए गए। यहां पर मंदिर समिति पदाधिकारियों द्वारा संगीत में भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर समिति की ओर से आरएस यादव और सुनील यादव ने बताया कि मंदिर में इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़े आयोजन नहीं किए गए। भक्तों के लिए पूजा अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी आयोजन किए गए ।भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

भगवान श्रीकृष्ण व दादाजी का जन्मोत्सव मनाया :

पटेल नगर स्थित दादाजी धाम मंदिर में कोरोना महामारी के कारण इस बार कृष्ण जन्माष्टमी एवं अनंत श्री दादाजी गुरुदेव का जन्मोत्सव छोटे रूप में मनाया। श्री लड्डू गोपाल जी का दोपहर 1 बजे अभिषेक किया गया। श्रीकृष्ण एवं राधा जी का विशेष श्रृंगार किया गया। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण और 12:05 पर अनंत श्री दादाजी गुरुदेव साईंखेड़ा वालों की आरती की गई।

तीर्थ स्थलों के जल से कराया स्नान :

गुफा मंदिर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण गोपाल को तीर्थ स्थलों के जल से स्नान कराया। नए आभूषण पहना कर सुगंधित फूल, तुलसी दल से भव्य श्रृंगार किया। भगवान जी को माखन मिश्री और पेड;ों का भोग अर्पण किया। रात में महा आरती भी की गई।

भगवान श्रीकृष्ण की निकली पालकी यात्रा :

श्रीकृष्ण जन्माष्टिमी पर श्री जी मंदिर लखेरापुरा से पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का स्वागत जगह जगह पर किया गया। जिसमे हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री कैलाश बेगवानी सहित मंदिर समिति एवं भक्त जनों ने भाग लिया। पालकी यात्रा में आलोक जैन, दिलीप खंडेलवाल अतुल कौशल हृदेश किरार, शरण खटीक, एड दीपेश श्रीवास्तव, संजय सिसोदिया, राजेश साहू, डब्बू, बंटी जैन, त्रिलोक यादव, नरेश राव जाधव आदि ने भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com