हनी ट्रैप केस: श्वेता को पूछताछ के लिए इंदौर से भोपाल लाया गया

मप्र के चर्चित हनीट्रैप की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन को इंदौर जेल से पुलिस सुरक्षा में भोपाल लाया गया। यहां आयकर विभाग करेगा पूछताछ... कुछ अफसरों और नेताओं के नाम हो सकते हैं उजागर।
Honey Trap Case Update
Honey Trap Case UpdateKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • श्वेता विजय जैन को सोमवार को भोपाल लाया गया

  • श्वेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया इंदौर जेल से

  • पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जेल वाहन से लाया गया

  • श्वेता विजय जैन बाहर आकर करेगी बेगुनाही साबित

राज एस्प्रेस्स। मध्य प्रदेश को कलंकित कर देने वाले चर्चित हनी ट्रैप मामले से जुड़ी मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जेल वाहन से इंदौर जेल से भोपाल लाया गया। उसे भोपाल लाकर होशंगाबाद रोड स्थित आयकर विभाग के ऑफिस ले जाया गया। यहां आयकर विभाग द्वारा की जाने वाली पूछताछ में आईएएस अफसरों और नेताओं के नाम उजागर होने की सम्भावना है। हालांकि, श्वेता को यहां ICICI बैंक के लॉकर से मिले 43 लाख रुपए से जुड़ी पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है।

बाहार आकर करेगी बेगुनाही साबित :

आज जब करीब श्वेता विजय जैन को 2 बजे आयकर दफ्तर लेजाकर पूछताछ की गई तो, श्वेता ने भरी मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जेल से निकल कर वो इस पूरे मामले अपनी बेगुनाही साबित कर के रहेंगी इसके अलावा उसने बस इतना और कहा कि, मुझे अब ज्यादा बात नहीं करनी है। जानकारी के लिए बता दें, श्वेता इंदौर से पुलिस वाहन से सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना हुई थी, खबरों के अनुसार श्वेता से पूछताछ का सिलसिला शाम तक जारी रहेगा।

ICICI बैंक के लॉकर में हैं डॉक्यूमेंट्स:

जैसा की सभी जानते हैं कि, श्वेता विजय जैन मिनाल रेजीडेंसी की रहने वाली हैं। उसने पूछताछ में बताया कि, उसके घर थोड़ा ही दूर सोनागिरी स्थित ICICI बैंक है उसने उसके लॉकर में ही नकदी और दस्तावेज रखे थे। जानकारी के लिए बता दें कि, हनीट्रैप मामले की जांच करने के लिए एक SIT गठित की गई थी, SIT द्वारा इस लॉकर से 43 लाख रुपए नकद और लेन-देन के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। आयकर विभाग के द्वारा जानकारी मांगने पर SIT ने इस नकदी की डिटेल आयकर विभाग को सौंप दी। इस पूरे मामले में आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर वेदांत कंवर द्वारा श्वेता से पूछताछ की गई।

लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन :

लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन दीपक गुप्ता ने हनीट्रैप मामले के मुद्दे को लेकर कहा कि, 'यदि किसी बड़े आईएएस अफसर का नाम भ्रष्टाचार या भोपाल के हनीट्रैप मामले में आता है तो, उसे तुरंत ही बर्खास्त कर देना चाहिए। इससे बड़ा संदेश जाएगा।' दरसअल रविवार को दीपक गुप्ता भोपाल में आयोजित एक लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए थे वहीं उन्होंने अपनी बात रखी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com