छतरपुर: ट्रकों के जाम में फंसने से बीमार की हुई मौत

ट्रकों के जाम में फंसने से बीमार की हुई मौत, कंधे पर लाश रखकर घर ले जाने को मजबूर रहे परिजन अवैध उत्खनन और परिवहन से ध्वस्त हुई सड़क
ट्रकों के जाम में फंसने से बीमार की हुई मौत
ट्रकों के जाम में फंसने से बीमार की हुई मौतpankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। बारिश खत्म होते ही रेत का अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया है। गोयरा थाना क्षेत्र के रामपुर घाट इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन चल रहा है। भारी भरकम वजन लादकर जाने वाले ट्रक न केवल सड़क को तबाह कर चुके हैं बल्कि आवागमन को भी बुरी तरह प्रभावित करते हैं। विगत रोज सैकड़ों ट्रकों के कारण यातायात ठप्प हो गया था। उधर एक बीमार को उसके सदस्य बांदा ले जा रहे थे। मगर उसने रास्ते में ही इसलिए दम तोड़ दिया क्योंकि ट्रकों के कारण आवागमन ठप्प था। मृतक के परिजनों में इस अव्यवस्था के प्रति तीखा आक्रोश है।

सरवई निवासी रामशरण ने बताया कि :

उसके परिवार के सदस्य को बीमारी के कारण बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। लेकिन रामपुर घाट में करीब 8 किमी लंबा ट्रकों का जाम लगा था और वे इसी जाम में फंस गए जिससे मरीज को अस्पताल तक नहीं पहुंचा सके। ग्रामीणों ने भी बताया कि ट्रकों के ओवरलोड निकलने से सड़क पहले ही टूट चुकी है। ट्रकों के रास्ते में फंस जाने से जाम लग जाता है। रामशरण के परिवार के सदस्य की मौत होनेे पर उनके द्वारा लाश को गाड़ी से निकालकर कंधे के सहारे जाम से बाहर निकले तब कहीं जाकर वे घर पहुंच सके।

एमपी से शुरू हुई रेत की ढुलाई सूत्र बताते हैं कि :

उप्र का रेत का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। यही वजह है कि मप्र से रेत ढुलाई का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व में मप्र की रेत उप्र जाते ही ओवरलोड के चक्कर में पकड़ जाती थी मगर वहां का स्टॉक खत्म होने से अब मप्र से रेत की ढुलाई शुरू हो गई है। चूंकि बांदा में दिन में भारी भरकम वाहनों के प्रवेश पर विराम लग जाता है इसलिए ट्रक रेत भरकर सड़क में ही खड़े हो जाते हैं। चूंकि छतरपुर जिले के आखिरी छोर के लोगों का व्यवसाय और इलाज बांदा पर आश्रित है इसलिए यहां के लोग इस रास्ते से निकलते हैं और परिणाम यह होता है कि वे अव्यवस्थाओं में फंस जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com