यातायात पुलिस की नई पहल-हाथ ठेला पर पहली बार हुई चालानी कार्रवाई

सीधी, मध्‍यप्रदेश: शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की मंशा से यातायात प्रभारी द्वारा नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं, इसी क्रम में हाथ ठेला चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई
हाथ ठेला पर पहली बार हुई चालानी कार्रवाई
हाथ ठेला पर पहली बार हुई चालानी कार्रवाईPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की मंशा से यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत पाण्डेय द्वारा नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं, इसी क्रम में हाथ ठेला चालकों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार-यह जिले का पहला चालान है जो कि, दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहन के ऊपर नहीं बल्कि हाथ ठेला व्यापारी के ऊपर यातायात पुलिस द्वारा किया गया है।

यातायात पुलिस ने किया चालानी कार्रवाई का रूख :

शहर में सड़क जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सड़कों पर लगने वाले बाजार, ठेले की वजह से लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है। शहर की सड़कों पर ठेले वालों के कारण जाम की स्थिति से निपटने के लिए अब समझाइश के बाद अगले चरण में यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई का रूख किया है।

सड़क के किनारे खड़े ठेले :

गौरतलब है कि, शहर में सड़क के किनारे खड़े ठेले की यातायात पुलिस की कार्रवाई से यूं तो सभी ठेलेवालों ने यातायात मार्ग या सड़क छोड़कर अपने ठेले सड़क के किनारे खड़े कर लिए हैं पर कुछ ठेले वालों के कारण अव्यवस्था को हवा दी जा रही है। बताया गया है कि, यातायात पुलिस की तमाम समझाइश का कोई असर जिन ठेले वालों पर नहीं पड़ रहा उन पर अब यातायात पुलिस कार्रवाई करने जा रही है।

यातायात प्रभारी ने बताया-

यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत ने बताया कि, शहर में लंबे समय से सड़कों पर खड़े हाथ ठेलों के अव्यवस्थित होने की वजह से शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है शहर में सरल व सुगम यातायात व्यवस्था बनाने की विशेष मुहिम जारी है, शहर में बाधा रहित यातायात व्यवस्था को बनाने में लाख समझाइश के बावजूद हाथ ठेला व्यवसायियों के द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है। इस वजह से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com