सिंगरौली : मर्डर मिस्ट्री के मामले पर आरोपी गिरफ्तार

लापता किशोरी के नर कंकाल के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू करने के बाद संबंधित मामले में 26 साल के आलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे।
मर्डर मिस्ट्री के मामले पर आरोपी गिरफ्तार
मर्डर मिस्ट्री के मामले पर आरोपी गिरफ्तारShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में बीते दिन मकरोहर की जंगल में मिला नर कंकाल के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की बात रखी। इसके साथ ही संबंधित मामले को लेकर सिंगरौली जिले के लोगों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए रैली निकाली एवं चौकी का घेराव किया।

क्या है मामला :

मकरोहर निवासी पिछले महीने की 18 तारीख को शासन चौकी में तहरीर दी उनकी नाबालिग पुत्री लापता है जिसके बाद संबंधित मामले को लेकर पुलिस ने 3 दिनों बाद गुमशुदगी की कायमी कर मामले की जांच पड़ताल में लग गई। इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब मकरोहर के मुड़ कटवा बोदरा दाढ़ की पहाड़ी पर नर कंकाल मिलने की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया एवं फल की जांच करने के उपरांत कंकाल नाबालिक किशोरी का होना पाया गया। जिस के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया एवं आरोपियों की तलाश में जुट गई।

आरोपी निकला 3 बच्चों का बाप :

लापता किशोरी के नर कंकाल के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू करने के बाद संबंधित मामले में 26 साल के आलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के द्वारा संबंधित घटनाक्रम को अंजाम देना बताया गया। इसके साथ ही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाबालिग के साथ नाजायज संबंध था। जिसे लेकर नाबालिग के द्वारा लगातार शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर आरोपी का कहना था कि वह शादीशुदा है एवं तीन बच्चों का बाप है और जब इससे बात नहीं बनी तो आरोपी के द्वारा नाबालिग की हत्या की साजिश रची गई।

मर्डर मिस्ट्री पर अभी भी खड़े हैं कई सवाल :

हत्याकांड के मामले में पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे हैं। साफ तौर पर पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड के पीछे और भी कई लोग हैं जिन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में गली चौराहों पर चर्चा आम हो गई है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ अन्य कई लोग भी शामिल रहे होंगे। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने की बात कही।

लोगों ने किया शासन चौकी का घेराव :

नाबालिग के हत्याकांड को लेकर एक तरफ जहां लोगों में रोष व्याप्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ आज शासन चौकी का स्थानीय स्तर पर घेराव किया गया, जिसमें कि हर पार्टी के लोग नजर आए जिन्होंने शासन चौकी का घेराव किया। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि संबंधित भीड़ के द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए लोगों ने संबंधित मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए जिले के एडिशनल एसपी के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया।

एडिशनल एसपी के समक्ष ज्ञापन सौपते हुए
एडिशनल एसपी के समक्ष ज्ञापन सौपते हुए Shashikant Kushawaha

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co