अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरPrem Gupta

अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने दिल से सराहा

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : अदाणी फाउंडेशन ने जिले के मझौली पाठ पंचायत अन्तर्गत बांसी बेरदहा गांव में चिकित्सा विभाग के सहयोग से निःशुल्क सवास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। अदाणी फाउंडेशन ने जिले के मझौली पाठ पंचायत अन्तर्गत बांसी बेरदहा गांव में चिकित्सा विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए शिविर में तेज़ बारिश के बावजूद सौ से अधिक महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में ग्रामीणों के चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाई भी वितरित की गईं।

शिविर में हेल्थ चेकअप के दौरान पाया गया कि अधिकतर मरीज वायरल फीवर, अर्थराइटिस, स्किन इन्फेक्शन जैसी बीमारी से ग्रसित थे। इस दौरान मेडिकल टीम ने मरीजों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने निःशुल्क जाँच शिविर के आयोजन के लिए के लिए अडाणी फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब व वंचितों को काफी सहूलियत मिलती है।

मेडिकल टीम में डॉ. राहुल जायसवाल, (पीएचसी लंघाडोल), डॉ ए आर सिंह (सीएचसी इंचार्ज खुटार )जगदीश कुसवाहा, (फर्मासिस्ट, पीएचसी खनुआ), श्रीमती शशि प्रभा सिंह ( एएनएम, उप स्वास्थ्य केंद्र, भलेया टोला) ने सेवा दी तथा मझौली पाठ पंचायत के सरपंच ललित सेन, उप सरपंच जय सिंह और समाज सेवी रामपाल सेन ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन में काफी सहयोग किया। आयोजन स्थल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बेरदहा के प्रधानाध्यापक एलेक्स्युस करकेट्टा और बांसी बेरदहा शासकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक माइकल खलको ने भी शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सामुदायिक विकास के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन की तरफ से जल्द ही जिले के धिरौली व सुलियारी क्षेत्र में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अदाणी फाउंडेशन का परिचय :

1996 में स्थापित, अडाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co