CMD NCL ने बीना में किया पुलकित कानन चिल्ड्रन पार्क का उदघाटन
CMD NCL ने बीना में किया पुलकित कानन चिल्ड्रन पार्क का उदघाटनPrem Narayan Gupta

Singrauli : सीएमडी एनसीएल ने बीना में किया पुलकित कानन चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बीना क्षेत्र में पुलकित कानन, चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बीना क्षेत्र में पुलकित कानन, चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि एनसीएल का प्रतिबद्ध मानव संसाधन कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है और इसलिए कंपनी, कर्मियों व उनके परिजनों को विश्वस्तरीय एवं सुसज्जित अत्याधुनिक कल्याण सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सिन्हा ने पुलकित कानन जैसे पार्कों को बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही कर्मियों एवम् हितग्राहियों को यह उद्दान समर्पित करते हुए, इसके निर्माण के लिये बीना महाप्रबंधक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त और कार्मिक), आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना और योजना) एस एस सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सम्मानित सदस्यगण, सीएमओएआई महासचिव, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी भी मौजूद रहे।

1.6 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस बड़े पार्क में ओपन थिएटर, ओपन जिम, विभिन्न खेल उपकरण जैसे स्लाइडर, मल्टीप्ले स्टेशन, राइडर, विविध प्रकार के झूले, आउटडोर ट्रैम्पोलिन, स्प्रिंग राइडर , सेल्फी पॉइंट, आकर्षक फव्वारा जैसी अनेक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।

एनसीएल के इस प्रयास से बीना सहित आस पास के परियोजनाओं के लगभग ढाई हजार कर्मी व उनके परिवारजन सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co