सीएसआईआर-नीरी नागपुर के वैज्ञानिकों से मिले सीएमडी एनसीएल
सीएसआईआर-नीरी नागपुर के वैज्ञानिकों से मिले सीएमडी एनसीएलPrem N Gupta

Singrauli : सीएसआईआर-नीरी नागपुर के वैज्ञानिकों से मिले सीएमडी एनसीएल

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : सीएमडी का सीएसआईआर-नीरी का यह दौरा एनसीएल की सिंगरौली परिक्षेत्र पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दोहराता है। सिंगरौली परिक्षेत्र में पर्यावरण बेहतरी की दिशा में की चर्चा।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी पी. के. सिन्हा वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय पर्यावरण अभि‍यांत्रिकी अनुसंधान संस्‍थान, (सीएसआईआर-नीरी) नागपुर के वैज्ञानिकों से मिले व सिंगरौली परिक्षेत्र में पर्यावरण बेहतरी की दिशा में उठाए जाने वाले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सीएमडी का सीएसआईआर-नीरी का यह दौरा एनसीएल की सिंगरौली परिक्षेत्र पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दोहराता है।

एनसीएल का देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं के साथ कोयला उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है, इसी दिशा में पर्यावरण संतुलन, पारिस्थितिकी तंत्र को मूल रूप में रखने हेतु व सतत विकास की तरफ बढ्ने की तैयारियों को लेकर सीएमडी एनसीएल व सीएसआईआर-नीरी के वैज्ञानिकों के बीच चर्चा हुई। सीएसआईआर-नीरी, सिंगरौली व एनसीएल खदानों का अध्ययन कर पर्यावरण बेहतरी की दिशा में एक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार कर रही है। साथ ही एनसीएल सीएसआईआर नीरी के साथ मिलकर एक केन्द्रीय एवं वृहद विशेष नर्सरी स्थापित करने की संभावना को भी तलाश रही है।

एनसीएल अपने परिवेश में पर्यावरण के प्रति बेहद संवेदनशील है, जो वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एवं अन्य कई कदम उठा रही है। साथ ही, देश के सर्वोच्च संस्थानों जैसे सीएसआईआर नीरी, आईआईटी बीएचयू, एफआरआई, आईआईएफएम के साथ मिलकर भी कार्य कर रही है। गौरतलब है कि एनसीएल ने हाल ही में वृक्षारोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई थी व 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com