प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो में गति लाएं-कलेक्टर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : नया सवेरा योजना के हितग्रहियों को शीघ्र सत्यापन करने के दिए गए निर्देश।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो में गति लाएं-कलेक्टर
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो में गति लाएं-कलेक्टरShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा निर्देश दिए गए। निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा,- सभी जनपद पंचायतो में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य तय समय पर पूर्ण कराया जाना समस्त जनपंद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिश्चित करें तथा नया सवेरा योजना के पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन का पोर्टल में अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित करें। वहीं जनपदवार प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की समीक्षा करते हुये कहा कि, जिन हितग्राहियों को द्वितीय क़िस्त आवंटित हो चुकी उनके द्वारा भी निर्माण कार्य में गति नही लाई जा रही है। द्वितीय क़िस्त के मापदण्ड के अनुसार जिन हितग्राहियों के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया उन्हें तत्काल तीसरी क़िस्त जारी करें।

नगर निगम आयुक्त को दिए आदेश :

वहीं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया कि, मोरवा में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत काफी समय पूर्व आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा कुछ लोगों को आवास आवंटित भी किये जा चुके हैं, इसके बावजूद भी हितग्राही आवासों में नही रह रहे हैं। आवंटियों को अंतिम नोटिस जारी करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि, जिन लोगों को आवास आवंटित किये गए हैं वे उसमें रहना शुरु करें। अन्यथा उनका आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही करें। साथ ही गनियारी मे आवंटित प्रधानमंत्री आवासो में भी आवंटियो के रहने की कार्यवाही शुरू करायें।

दिव्यांग के यूडी आईडी को शत प्रतिशत पोर्टल में दर्ज करने का निर्देश :

कलेक्टर के द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांग के यूडी आईडी को शत प्रतिशत पोर्टल में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने गौ-शाला निर्माण हेतु जिन पंचायतों में भूमियों का आवंटन कर दिया गया है, वहाँ पर शीघ्र गौ-शाला निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। वहीं जिन पॉच गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है वहाँ पर एक सप्ताह के अंदर विद्युत व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए तथा जिन छात्रावासों के छतो के साथ-साथ अन्य कार्य की मरम्मत कराया जाना है उन्हे तत्काल प्रारंभ कराने कहा।

मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश :

कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि, जिन प्रसव केन्द्रों में प्रसव से संबंधी संम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं, उन केन्द्रों में एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ यह भी निर्देश दिया गया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ पर शव वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं उनका उपयोग किया जा रहा है कि, नहीं इसकी जानकारी से अवगत करायें। उन्होंने राजस्व न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया कि, लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में कराये जायें।

जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये निर्देश :

कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि, जनपद वार पंचायतों में कितने निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं, उनकी वर्तमान स्थिति क्या है, जपनद वार जानकारी से अवगत करायें। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि, 5 सौ दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों एवं सौ दिवस से अधिक लंबित शिकायतें जिनका निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है, यदि तीन दिन के अंदर संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया तो; संबंधित अधिकारियों के ऊपर जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीएम हेल्प लाईन तथा जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा मे निराकरण करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com