कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के  दिए आदेश
कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेशShashikant Kushwaha

ऐश डैम हादसा: कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में विगत दिवस हुए डैम टूटने की घटना पर जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी किया गया नियुक्त।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले में विगत दिवस ग्राम हर्रहवा थाना बैढ़न तहसील स्थित मे. रिलायंस शासन पावर परियोजना का ऐश डैम अचानक टूट गया था, जिसके ऐश डैम के टूटने से निकलने वाले मलबे कोयले की राख मिश्रित पानी में बहकर 3 बच्चो सहित कुल 6 लोग लापता हो गये हैं। उनमें से 2 व्यक्तियों का शव अभी तक निकाला जा सका है तथा शेष अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है इस घटना से लोकहित प्रभावित हुआ है।

मजिस्ट्रियल जॉच के आदेश

इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो तथा ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से लोक हित में शासन पावर परियोजना का ऐश डैम टूटने की घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कराये जाने हेतु कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी जिला मजिस्ट्रेट जिला सिंगरौली के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के तहत उक्त घटना मजिस्ट्रियल जॉच का आदेश दिए हैं। साथ ही मजिस्ट्रियल जॉच हेतु श्री बी.के पाण्डेय अपर जिला मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रियल जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत निर्देश दिये गये हैं कि निहित बिंदुओं पर जांच की कार्यवाही पूर्ण कर 45 दिवस के अंदर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा शासन पावर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये तीन दिन के अंदर जबाव प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया है। ऐश डाईक का मापदण्डों के अनुसार सुधार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गए थे।

विदित हो कि कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा पूर्व में सासन पावर लिमिटेड को ऐश डाईक का मापदण्डों के अनुसार सुधार करने हेतु पंत्र क्रमांक 6166 दिनांक 4 अक्टूबर 2019 पत्र क्रमांक 2361 दिनांक 22 अक्टूबर 2019 एवं पंत्र क्रमांक 3366 दिनांक 30 नवम्बर 2019 तथा पंत्र क्रमांक 3834 दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को जारी कर ऐश डाईक का मापदण्डों के अनुसार सुधार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गए थे।

इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिसके फलस्वरूप दिनांक 10 अप्रैल 2020 को शासन पावर लिमिटेड का ऐश डाईक टूट जाने से जनधन की हानि हुई है वहीं राख के बहाव में 6 लोग बह गये जिनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है एवं 4 लोग अभी तक लापता हैं। साथ ही क्षेत्र की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। वहीं क्षेत्र का पर्यावरण तथा जल स्त्रोत प्रदूषित हुये हैं।

एक और ऐश डाईक जिनमे भी दरारें पाई गईं - ग्रामीण

क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के संज्ञान में यह भी बात लाई गई है कि टूट चुके ऐश डाईक के अतिरिक्त अभी भी शासन पावर लिमिटेड के एक से अधिक ऐश डाईक स्थित हैं जिनमें भी दरारें पाई गईं हैं।

इन ऐश डाईक के टूटने की भी आशंका बनी हुई है उक्त तथ्यो को गंभीरता पूर्वक लेते हुये कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सासन पावर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये निर्देश दिये गये हैं कि, शासन पावर के जो अन्य ऐश डाईक हैं उनमें मापदण्डों के अनुसार तत्काल सुधार कराये, ताकि पुनः ऐसी घटना घटित न हो यदि पुनः घटना घटित होती है, जनधन की हानि होती है तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि पूर्व में जारी निर्देशो का पालन क्यों नही किया गया इसके संबंध में अपना जबाव प्रस्तुत करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co