एसडीएम के स्कार्पियो वाहन व ट्रेक्टर में टक्कर
एसडीएम के स्कार्पियो वाहन व ट्रेक्टर में टक्करPrem Gupta

Singrauli : एसडीएम के स्कार्पियो वाहन व ट्रेक्टर में टक्कर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : सरई थाना क्षेत्र के गन्नई सड़क मार्ग की घटना। बढ़ा तनाव, ट्रेक्टर के मालिक ने एसडीएम के गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सरई से देवसर की ओर जा रहे एसडीएम आकाश सिंह के स्कार्पियो वाहन व ट्रेक्टर से टक्कर हो गयी। जहां बड़ी घटना होने से टल गयी। तो वहीं गुस्साये एसडीएम के सुरक्षा गार्ड ने ट्रेक्टर मालिक की कुटाई कर दी। मामला ने काफी तूल पकड़ लिया है। ट्रेक्टर मालिक भाजपा मण्डल स्तर के पदाधिकारी हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे देवसर एसडीएम आकाश सिंह आईएएस सरई तहसील से वापस देवसर मुख्यालय गन्नई मार्ग होकर स्कार्पियो वाहन से जा रहे थे। तभी खाली ट्रेक्टर इंजन तेज गति से आया और एसडीएम के वाहन से टकरा गया। इस दौरान स्कार्पियो वाहन का बम्फर क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीएम ने तत्काल अपने वाहन को खड़ा कराते हुए ट्रेक्टर चालक को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेक्टर चालक इंजन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। कुछ देर बाद ट्रेक्टर वाहन मालिक लाला प्रसाद बैस पहुंच चालक की गलती को स्वीकार करते हुए अपनी तौलिया एसडीएम के कदमों में रख माफी मांगते हुए नुकसानी देने के लिए राजी हो गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि तब तक में घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। इसी दौरान आरोप है कि एसडीएम के सुरक्षा गार्ड ने ट्रेक्टर वाहन मालिक लाला प्रसाद बैस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए डण्डे से मारपीट शुरू कर दी। तो वहीं गुस्साये अन्य लोग भी एसडीएम के वाहन पर टूट पड़े। मामला काफी गंभीर होते देख पुलिस को सूचना दी गयी। जहां मौके पर बरका व सरई पुलिस पहुंची और ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। चर्चाओं के मुताबिक एसडीएम के सुरक्षा गार्ड के इस कृत्य से जहां लोगों में आक्रोश है तो वहीं मामला सरई थाना पहुंच गया है। हालांकि अभी तक थाने में प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ है। लेकिन एसडीएम एवं टीआई के अलग-अलग बयानों से पेंच फसता नजर आ रहा है। उक्त घटना में कौन सही है पुलिस की निष्पक्ष जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

एसडीएम व टीआई के बयान से उलझा मामला :

इस संबंध में देवसर एसडीएम का कहना है कि ट्रेक्टर चालक ने स्कार्पियो वाहन को टक्कर मारी ट्रेक्टर आनर से बातचीत हुई। इसी दौरान आधा सैकड़ा के करीब लोग पहुंच गए और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेक्टर मालिक के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है। यह बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इधर सरई टीआई संतोष तिवारी के अनुसार एसडीएम के स्कार्पियो वाहन एवं ट्रेक्टर के बीच टक्कर हुई है। ट्रेक्टर वाहन मालिक नुकसानी देने के लिए तैयार हो गया था। किन्तु इसी दौरान एसडीएम के सुरक्षा गार्ड ने ट्रेक्टर वाहन मालिक लाला प्रसाद बैस के साथ मारपीट की। इस तरह का आरोप लाला प्रसाद के द्वारा भी लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com