आइसोलेशन वार्ड से फरार कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार

सिंगरौली जिले कोरोना वायरस महामारी की अफवाह लोगों के बीच फैलाना एक युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को भेजा जेल।
कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार
कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तारShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस महामारी की अफवाह लोगों के बीच दहशत बनाकर फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। यह युवक लगातार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा एवं बेवजह लोगों को भी परेशान करने का है आरोप।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के निवासी चंदन श्रीवास्तव जोकि विगत दिनों कोरोनावायरस लेकर जिले के जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां पर व्यक्ति के द्वारा अस्पताल स्टाफ को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला जिसके बाद युवक के द्वारा लगातार क्षेत्र में दहशत फैलाई गई कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके बाद से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया था। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया एवं उसकी तलाश में जुट गई है।

आपराधिक प्रवृत्ति का है व्यक्ति

पुलिस ने जिस व्यक्ति को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है वह व्यक्ति आपराधिक किस्म का है आपको बताते चलें कि इस व्यक्ति के द्वारा लगातार घुटने के दस्तावेजों के आधार पर ठगी गुंडागर्दी व परेशान करना इसके साथ ही पुलिस ने खुलासा किया कि यह व्यक्ति लगातार जिले के अधिकारियों को बेवजह परेशान करना व धन की लालच में जबरन दबाव बनाना उक्त व्यक्ति का पेशा बन चुका है ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है व रीवा जेल भेज दिया गया ।

पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ गवाही देने में डरते थे लोग

चंदन श्रीवास्तव नाम के इस व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में जिस प्रकार से दहशत फैलाई गई थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके खिलाफ लोग गवाही देने में काफी डरते थे जिस कारण से सबूतों के अभाव में पुलिस कार्यवाही नहीं कर पाते थे, जिस कारण से इस के हौसले लगातार बुलंद होते चले गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com