सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए सार्थक पहल

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : लगातार जिले में हो रही दुर्घटनाओं व मौतों को देखते हुए यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए समझाइश दी।
नियमों की जानकारी देते यातायात प्रभारी
नियमों की जानकारी देते यातायात प्रभारीShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर जिले के यातायात थाने की सार्थक पहल देखने को मिली। दरअसल लगातार जिले में हो रहे दुर्घटनाओं व मौतों को देखते हुए यातायात पुलिस आज मोरवा बस स्टैंड पहुंची। जहां बस संचालकों, चालक व परिचालक को साथ लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें दुर्घटनाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार अजयप्रताप सिंह के द्वारा दिए गए।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा की दी जानकारी :

  • बस के अन्दर ओवरलोडिंग सवारी नही बैठाएं, बस के ऊपर किसी को न बैठने दें और बस के ऊपर निर्धारित मानक से अधिक माल वगैरह लोड नहीं करें।

  • बस चलाते समय चालक और परिचालकगण निर्धारित वर्दी मय नेमप्लेट और बैच नम्बर के साथ धारण करें।

  • बस स्टॉप पर ही बस रोकें, सवारियाँ उतारें व चढ़ाएं, मार्ग मे यत्र-तत्र कहीं भी बस खड़ी न करें।

  • बस में इमरजेंसी गेट और खिड़की अवश्य लगवाएं।

  • खिड़कियों के बाहर जाली और रेलिंग लगवाएं।

  • बस को चलाते समय बस के दोनों दरवाजे बन्द होने चाहिए, दरवाजों की कड़ी वगैरह भी ठीक से लगी हो।

  • बस के ऊपर कोई साइकिल या अन्य धातु से बनी हुई वस्तु आदि अधिक ऊँचाई की नहीं रखें जिससे कि, जान/माल को नुकसान न हो।

  • बस में फ़र्स्ट एड बॉक्स हमेशा रखें और दवाईयां वगैरह की एक्सपायरी डेट भी समय-समय पर चेक करते रहें।

  • अग्निशमन यंत्र चालू हालत में बस के अन्दर आगे और पीछे दोनो ओर लगे हो।

  • बस ड्राईवर का लाईसेंस व वाहन से सम्बंधित अन्य सभी दस्तावेज साथ रखें।

  • शराब पीकर या नशे की हालत में बस कभी न चलायें।

  • गतिसीमा में ही बस चलाये, तेज वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है।

  • बस चलाते समय मोबाइल फ़ोन न चलायें।

  • बस में प्रेशर होर्न का उपयोग न करें।

  • रात के समय बसों को सड़क किनारे पार्किंग नहीं करें।

  • सर्दी का समय है कोहरे में वाहन चलाते समय वाहनों के पासिंग लाईट्स, रेडियम, रिफ्लेक्टर बस में लगायें और बस की गति को धीमा रखें।।

  • ओवर टेकिंग के समय सावधानी बरतें, मोड़ पर ओवर टेक न करें।

  • यातायात नियमों का पालन जरूर करें, यातायात नियम आपकी और बस में सवार लोगों की सुरक्षा व हिफाज़त के लिए हैं।

  • सभी लोगों को ट्रेफ़िक नियमों से सम्बंधित पम्पलेट्स बाँटे गए, नियमों पर अमल करने की शपथ दिलाई।

सड़क दुर्घटना जीवन की रफ्तार के लिए एक काला धब्बा है :

किसी भी इंसान के लिए उसकी जान की कीमत सबसे अधिक होती है, यानि जीवन अनमोल है जिसे पैसे के मोल देकर भी नहीं चुकाया जा सकता है लेकिन जरा सोचिये ऐसा क्या हो जाता है कि जब भी घर से अपने वाहन से बाहर के लिए यात्रा के लिए निकलते है तो इस जीवन की कीमत हम या कोई भी क्यों भूल जातें है,ं जिसका खामियाजा सड़क दुर्घटना के रूप में अक्सर जान देकर भुगतना पड़ता है यानि सड़क दुर्घटना जीवन की रफ्तार के लिए एक ऐसा काला धब्बा है जिसमें एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है।

लोगों ने बैठक को सराहा :

वहीं यातायात पुलिस और वाहन चालकों, मालिकों के साथ हुई इस बैठक को लोगों ने सराहा साथ ही यह भी बताया की पुलिस विभाग की यह पहल बहुत अच्छी रही तथा बस चालकों के द्वारा अपने समस्याओं से भी अवगत कराया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com