होम क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने लापरवाह
होम क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने लापरवाहShashikant Kushwaha

होम क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने लापरवाह, कर रहे मनमानी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने नहीं हैं गंभीर, बीते दिन हो चुकी है एनसीएल कर्मचारी पर एफ आई आर।

राज एक्सप्रेस। मौजूदा दौर में दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है, तो वहीं लगातार लोग कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद काल के गाल में समाते जा रहे हैं। लोगों में जबरदस्त दहशत व्याप्त है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर या फिर इस बात की शंका होने पर कि, कहीं कोरोना वायरस से संक्रमण तो नहीं हो गया इस बात को ध्यान में रखते हुये लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है एवं ऐसे लोगों को लोगों के संपर्क से दूर एकांत पर रखा जाता है ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से आने से बचा जा सके।

क्वॉरेंटाइन का अर्थ

क्वॉरेंटाइन का अर्थ संबंधित व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में ना आ सकने से है, अतः ऐसे व्यक्ति को घर, अस्पताल, फार्म हाउस, होटल, जैसी जगहों पर आइसोलेट कर देना होता है। जिससे संबंधित शख्स लोगों के संपर्क में नहीं आए। इस दौरान मरीज को १४ दिनों तक आने-जाने या फिर किसी और से संपर्क करने से रोका जाता है।

औद्योगिक घरानों के प्रबंधन के लोग नहीं आ रहे हैं बाज

सिंगरौली जिला औद्योगिक घरानों से परिपूर्ण है। वहीं इन उद्योग घरानों में कार्यरत प्रबंधन के लोग ही कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं। आपको बताते चलें कि, सीएमपीडीआई के जनरल मैनेजर कोलकाता से लौटने के बाद जिन्हें क्वॉरेंटाइन रहना था वह ड्यूटी पर दिखे, वहीं एनसीएल निगाही में कार्यरत श्री कबीर, प्रबंधक, निगाही प्रोजेक्ट श्रीमती कविता गुप्ता, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), निगाही प्रोजेक्ट ऐसे अन्य अधिकारीगण हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है पर वो बेखौफ ड्यूटी कर रहे हैं।

आदेशों को ना मानने पर हो चुकी है एफआईआर

कोरोना वायरस COVID-19 स्वास्थ्य टीम सिंगरौली द्वारा दिये गये परामर्श एवं निर्देशो को छुपाने के कारण के.पी.सिंह, एनसीएल कर्मी दुद्धीचुआ प्रोजेक्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। विदित हो कि सम्बंधित कर्मी जिले के बाहर से आये हुए थे। इन्हें स्वास्थ्य टीम के द्वारा अपने आवास में ही रहने का निर्देश चेकअप उपरांत दिया गया था। इसके बावजूद भी सम्बंधित कर्मी के द्वारा पालन न करते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा था।

पुलिस ने कहा- होगी कार्यवाही

संबंधित मामले पर जब जिले के पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष मामले पर बात की गई तो साफ तौर पर उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति जो शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co