शराब विक्रेता नहीं कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन

सिंगरौली,मध्यप्रदेश: कोरोनावायरस से देशभर जहां संकट के बादल छाए हुए है वहीं मौजूदा स्थिति में शराब की दुकानें खोलने के ऐलान के बाद, नियमों की उड़ रही धज्जियां।
शराब विक्रेता नहीं कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन
शराब विक्रेता नहीं कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। कोरोना को लेकर डेढ़ माह से ज्यादा का वक्त लॉक डाउन में बीत चुका है एवं 3.0 लॉक डाउन की मियाद करीब आ रही है । देश मे लगातार कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है वह मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के बढ़ते हुए या आंकड़े बेहद हैरान करने वाले हैं जिससे की प्रधानमंत्री से लेकर देश के समस्त राज्य के मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक अमले तक को हिला कर रख दिया है लॉक डाउन के दौरान जिस तरीके से संक्रमण के नतीजे सामने आ रहे हैं वह कहीं ना कहीं लॉक डाउन जैसे नियमों के उल्लंघन का नतीजा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

बता दें कि, गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद से दुकाने खुलने लगी मार्केट में चहल पहल हो गई है ऐसे में भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए चुनौती बनकर सामने आ रहा है वही दुकानदारों को जिन शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी कहीं ना कहीं वह अनुमति प्रशासन के लिए कहीं नासूर ना बन जाए ।

शराब की दुकान में दिखी भीड़

सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय के करीब कोतवाली थाने से महज कुछ मीटर दूर स्थित देसी विदेशी मदिरा की शॉप है जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर शराब विक्रेता मैं एक और जहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब की बिक्री बदस्तूर जारी रखा वही शराब लेने के लिए आए खरीदारों ने भी सोशल डिस्टेंस के नाम पर नियमों को तार-तार किया शराब विक्रेताओं को साफ तौर पर प्रशासन के द्वारा हिदायत दी गई थी कि विक्रेता इस बात को सुनिश्चित करेंगे की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन पूर्ण रूप से होगा ।

जिला आबकारी अधिकारी नहीं देते हैं फ़ोन पर प्रतिक्रिया

संबंधित मामले को लेकर सिंगरौली जिले के आबकारी अधिकारी श्री अनिल जैन से जब हमने उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन किया तो जिला आबकारी अधिकारी श्री जैन के द्वारा फोन कॉल रिसिव नहीं किया गया ।

शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग ना होने के खबर पर जब हमने सिंगरौली एसडीएम श्री ऋषि पवार से संपर्क किया तब इनके द्वारा कहा गया कि संबंधित मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है मेरे द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं।

श्री ऋषि पवार,एसडीएम, सिंगरौली

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com