गर्मी सीजन के मद्देनजर सांसद-विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आगामी गर्मी के सीजन को मद्देनजर रखते हुये सांसद-विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक, दिए गए निर्देश।
गर्मी सीजन के मद्देनजर सांसद-विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक
गर्मी सीजन के मद्देनजर सांसद-विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठकShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आगामी गर्मी के सीजन को मद्देनजर रखते हुये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से समुचित प्रबंध किया जाये। जहां पर हैन्डपम्पों का खनन कराया जाना है या नलजल योजनायें संचालित की जानी हैं, तत्परता के साथ कार्यो को समय से पूर्व पूर्ण करने का प्रयास करें ताकि पेय जल की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उक्त आशय का निर्देश जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सांसद सीधी-सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक के द्वारा दिया गया।

सांसद और विधायक की उपस्थिति में हुई बैठक

विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद श्रीमती पाठक की अध्यक्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा कि विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा की उपस्थिति में निर्धारित समयनुसार जिला विकास अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्तावो एवं किये गये कार्यो के प्रगति की जानकारी से अवगत कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य के संबंध में चर्चा

जिसके तहत मनरेगा अंतर्गत लंबित मजदूरी एवं लंबित सामांग्री भुगतान की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के प्रगति पर चर्चा करते हुये कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा अवगत कराया गया कि, वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में 8850 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य रखा गया है। जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है 7021 आवासों के निर्माण हेतु तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। तथा शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है प्रधानमंत्री आवास शहरी जिनका निर्माण गनियारी में किया गया है। शहरी आवास के तहत ई डब्ल्यू एस आवास 2184 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 168 आवास पूर्ण हो गये हैं। 1204 हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। बताया कि, जिन हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया गया है वे रहना प्रारंभ कर चुके हैं, कई हितग्राहियों के द्वारा अपना पंजीयन कराया जा रहा है।

पेयजल के संबंध में चर्चा

पेयजल के संबंध में अवगत कराते हुये बताया कि, वृहद पेयजल योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में मोरवा जोन में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। बैढ़न जोन मे भी प्लाट से दो ओवर हेड टैंको में पानी आने लगा है। पाईप लाईन टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है। एक सप्ताह के अंदर बैढ़न में वृहद पेयजल योजना के तहत सप्लाई शुरू हो जायेगी। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वीकृत हैन्ड पम्पों का खनन कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद पेयजल योजना के लिए रिहन्ड डैम तथा महान नदी में प्लाट लगाये जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जो शीघ्र पूर्ण होगी। आने वाले दिनो में ग्रामीण अंचलो में पेयजल की सप्लाई शुरू की जायेगी।

शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा निर्माण कार्य

कलेक्टर ने बताया कि जिन विद्यालयों का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधूरा पड़ा था उनमें अधिकाश का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष निर्माण कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा। सभी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। वही राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तहत जिले में 4893 समूहों का गठन किया गया है। जिन्हें मुर्गी पालन, बकरी पालन हेतु डीएमएफ फण्ड से आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। तथा कौशल उन्नयन एवं रोजगार के तहत एसआईएस कम्पनी मे सुरक्षा गार्ड एवं औद्योगिक सिलाई मशीन का प्रशिक्षण से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि मिशन 2020 के तहत 25 हाट बाजार, 25 खेल मैदान का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित किया गया है।

समयसीमा के साथ-साथ गुणवत्ता में पूर्ण हो कार्य -सांसद पाठक

सभी जानकारियों से अवगत होने के पश्चात सांसद श्रीमती पाठक ने निर्देश दिए कि, जो भी विकास के कार्य चल रहे हैं समय सीमा के साथ साथ गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो एवं शिलान्यास एवं लोकार्पण के समय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाये। उन्होनें हैन्ड पम्प खनन की जानकारी के साथ-साथ अन्य कार्यो के जानकारी की सूची संबंधित विधानसभा के विधायकों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्यालयों में शौचालयों की सफाई हेतु विशेष व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिए वही सभी अधिकारी अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों का जबाव भी समय से देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के द्वारा जनपदों मे चल रहे कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया तथा वित्तिय वर्ष 2016-2017-2018-2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों के साथ-साथ पूर्ण आवासों के प्रगति की जानकारी से अवगत कराया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com