अडानी फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
अडानी फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविरPrem Gupta

Singrauli : माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, सैनिटरी पैड का करें उपयोग

सोमवार को किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अडानी फाउंडेशन द्वारा सिंगरौली जिले के सुदूर गांवों में लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सोमवार को किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अडानी फाउंडेशन द्वारा सिंगरौली जिले के सुदूर गांवों में लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति के सहयोग से बृहस्पतिवार को सिंगरौली जिला के झलरी पंचायत अन्तर्गत मझौली पाठ उच्च विद्यालय में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के कई गांव के कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया। अडानी फाउंडेशन के तरफ से सभी प्रतिभागियों के बीच निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।

स्वच्छता और सफाई महिलाओं की निजता, गरिमा और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस अभियान को सफल बनाने में महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है। इसे सुनिश्चित करने के लिए सिंगरौली क्लस्टर के तहत सुलियारी और धिरौली कोयला ब्लॉक के आसपास के गांवों अडानी फाउंडेशन के तरफ से 'पैड प्रोजेक्ट' लागू किया गया है। शुक्रवार को बासी बेरदाहा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में और अमरई खोह गांव में भी माहवारी प्रबंधन सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रोजगार सेवक राजेश कुमार साह और आयोजन स्थल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

महिलाओं की स्वच्छता आवश्यकताओं पर जोर देने उनके सामान्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उनके बीच सक्रिय प्रचार करने के जरूरत है और इसी कोशिश में लगे अडानी फाउंडेशन ने शनिवार को धिरौली पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आसपास के गांव की 70 महलाओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों के बीच निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण कर इसके महत्व को बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत सचिव श्री सुरेश कुशवाहा, एएनएम वर्कर श्रीमती शशि प्रभा और स्थानीय ग्रामीणों ने विशेष भूमिका निभाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co