एनसीएल ने की अत्याधुनिक सेनेटाइज़र कक्ष की  स्थापना
एनसीएल ने की अत्याधुनिक सेनेटाइज़र कक्ष की स्थापनाShashikant Kushwaha

एनसीएल ने की अत्याधुनिक सेनेटाइज़र कक्ष की स्थापना

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोना संकट के बीच निगाही ने कर्मियों के पूरे शरीर को सेनिटाइज करने के लिए तैयार किया सेनिटाइज़र कक्ष।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोविड -19 निर्मित वैश्विक महामारी के इस अप्रत्याशित एवं चुनौतीपूर्ण समय में एनसीएल परिवार राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात एक किए हुए है l ऐसे समय में एनसीएल प्रबंधन के लिए कर्मियों की सुरक्षा एवं इनसे जुड़े एहतियात को प्राथमिकता दिया जाना लाज़मी है।

सेनिटाइज़र कक्ष का निर्माण

एनसीएल प्रबंधन के लिए कर्मियों की सुरक्षा एवं इनसे जुड़े एहतियात को प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अच्छी पहल की शुरुआत की है। इसी तारतम्य में एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने अपनी अभिनव पहल के तहत पूर्णतः स्वदेशी एवं स्थानीय कल-पुर्ज़ों का उपयोग कर सेनिटाइज़र कक्ष का निर्माण किया हैl कक्ष की ख़ासियत यह है कि जो भी कर्मी इस सेनिटाइज़र चैम्बर से गुज़रता है उसका पूरा शरीर सेनिटाइज़ हो जाता है।

सर्व सुविधा युक्त है पहला सेनिटाइज़र चैम्बर

इस तरह का पहला सेनिटाइज़र चैम्बर निगाही परियोजना में नए वर्कशाप के अटेंडेंस प्वाइंट पर स्थापित किया गया है जिससे एनसीएल कर्मियों के साथ-साथ संविदा कर्मी भी लाभान्वित हो रहे हैंl सेनिटाइज़र चैम्बर में दोनो तरफ़ शावर लगे हैं जिनको पाइप के माध्यम से सेनिटाइज़र टंकी से जोड़ा गया है, जो सेनिटाइज़र शावर के माध्यम से चैम्बर से गुज़रने वाले व्यक्ति के शरीर पर फ़व्वरा की तरह गिर कर उसे पूरे तौर पर सेनिटाइज कर देता है l

अन्य परियोजनाओं को लाया जाएगा अमल में

सेनिटाइज़र कक्ष के प्रयोग से कार्यस्थल पर एनसीएल कर्मी भयमुक्त हो कर काम कर रहे हैंl इस बेहद कारगर सेनिटाइज़र कक्ष की अवधारणा को निगाही के सभी टाइम आफिस सहित एनसीएल की अन्य परियोजनाओं में भी शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा l एनसीएल के उच्च प्रबंधन ने इस स्वदेशी नवाचार के लिए जुड़े सभी लोगों की सराहना की है l

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com