एनसीएल प्रबंधन ने सुधारी अपनी भूल
एनसीएल प्रबंधन ने सुधारी अपनी भूलShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस न्यूज़ इम्पैक्ट: एनसीएल प्रबंधन ने सुधारी अपनी भूल

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर रोकथाम और सरकार के एहतियाती कदमों के बीच नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां, इससे जुड़ी एक खबर सिंगरौली जिले से आई सामने।

राज एक्सप्रेस। एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर के देशों में चिंता की लकीरें खींच दीं, उसी तारतम्य भारत देश में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के द्वारा विगत दिवस पूर्व सर्वप्रथम जनता कर्फ्यू तत्पश्चात 21 दिन का लॉक डाउन आनन-फानन में घोषित कर दिया गया, इसके साथ ही लॉक डाउन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहीं गई एवं इसका कड़ाई से पालन करने का आदेश भी दिया गया, लेकिन इस सख्ती के बावजूद नियमों के उल्लंघन का मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है।

जाने पूरा मामला:

बीते दिनों सिंगरौली जिले के नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के अमलोरी प्रोजेक्ट में स्थानीय सब्जी बाजार को लेकर खबरें लिखी गई थी उक्त मार्केट में भ्रमण के दौरान पाया गया जिसमें दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं कराया जा रहा था, बात सामने आई कि सोशल डिस्टेंसिंग की बात को स्थानीय प्रबंधन के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा एवम् स्थानी सब्जी बाजार में भारी भरकम भीड़ एकत्र हो रही उक्त घटनाक्रम के संबंध में प्रमुखता से एक अखबार में खबरें लिखी गई थी। इस सम्बन्ध में अख़बार में खबरें आने के बाद अम्लोरी एनसीएल प्रबंधन के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सब्जी व्यापारियों को निश्चित दूरी के अनुसार सब्जी की दुकान लगवाई गई है।

एनसीएल प्रबंधन ने खबरों का लिया संज्ञान:

राज एक्सप्रेस के द्वारा लिखी खबरों को संज्ञान लेने के बाद एनसीएल के अम्लोरी प्रोजेक्ट के अधिकारी ने खबरों के मद्देनजर कंपनी परिसर के स्थानीय सब्जी मार्केट में एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदारों को व्यवस्थित कराया गया वहीं दूसरी तरफ आने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया गया था कि कोरोनावायरस जैसी बीमारी से लोगों का बचाव हो सके और लोग सुरक्षित रह सके।

सीएसआर के तहत आसपास के क्षेत्रों में बांटे गए मास्क

एनसीएल अमलोरी महाप्रबंधक राजीव कुमार के दिशानिर्देशन एवं स्टाफ अधिकारी कार्मिक श्री राजेश चौधरी के नेतृत्व मे सीएसआर अंतर्गत आस-पास के क्षेत्रों वार्ड 25 मे 150 नग, वार्ड 26 मे 120 नग, वार्ड 28 मे 150 नग एवं एनसीएल पुनर्वास क्षेत्र ग्राम नन्दगाँव मे 100 नग काटन मास्क वितरित किया गया ।

ज्ञात हो कि एनसीएल अमलोरी क्षेत्र मे कार्यरत सुरभि महिला समिति द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह एवं सिलाई विधा मे प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा covid-19 (कोरोना वाइरस) से बचाव हेतु 1000 नग कॉटन मास्क का निर्मित कर साथ ही साथ एनसीएल अमलोरी परियोजना, सीएसआर अंतर्गत कौशल विकास उन्नयन योजना के तहत 200 ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न विधाओं (सिलाई, बस्ता निर्माण, खिलौने निर्माण) मे एम.पी.एस.आर.एल.एम., जिला पंचायत द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा निर्मित 1000 नग (एक हजार नग) कॉटन मास्क COVID 19 महामारी से स्वयं को बचाने के लिए रु 15.00 प्रति मास्क के दर से प्रशिक्षित महिलाओं से क्रय किया गया है ।

एनसीएल अमलोरी क्षेत्र सीएसआर के तहत कोरोना जैसी महामारी से रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी उपाय कर रही तथा लोगों मे जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com