श्रमिक ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को एनसीएल ने पहुंचाई मदद

जिले के सिंगरौली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी जहां पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सिंगरौली की नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी के द्वारा मदद पहुंचाई गई।
श्रमिक ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को एनसीएल ने पहुंचाई मदद
श्रमिक ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को एनसीएल ने पहुंचाई मददShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। लॉक डाउन के कारण एक तरफ जहां देश के विभिन्न राज्यों क्षेत्रों और कस्बों में दिहाड़ी मजदूर फंस गए थे कामकाज ना होने की वजह से भूखे मरने की नौबत आ गई थी, ऐसे में मजदूरों ने अपने घर की तरफ रुख किया जिससे कि समाज में ऐसी भी तस्वीरें आई जिसने मानवीय संवेदना को गहरा आघात पहुंचाया जिसकी खबरें भी जमकर सभी के सामने आई जिसके बाद सरकार ने फंसे हुए मजदूरों की तरफ ध्यान दिया आनन-फानन में श्रमिक ट्रेनों के संचालन पर जोर देकर श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया इस बीच श्रमिक ट्रेनों से जुड़ी हुई कई कहानियां भी सामने आए जिसमें की मजदूरों को या यूं कहें कि श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को भोजन पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। श्रमिक ट्रेन आज जिले के सिंगरौली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी जहां पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सिंगरौली की नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी के द्वारा मदद पहुंचाई गई।

क्या है पूरा मामला

लॉकडाउन की वजह से विभिन्न स्थानों पर फंसे लाखों प्रवासी कामगारों के सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल चलाकर, ट्रक, ऑटो और अन्य वाहनों के जरिये अपने घरों की ओर निकले थे, श्रमिक ट्रेनों के संचालन के बाद से लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर आई जिसके बाद मजदूरों ने रेलवे के माध्यम से अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं ।देश भर में श्रमिकों को रेलवे के माध्यम से उनके गृह राज्य तक पहुंचाए जाने के प्रयासों के तहत, श्रमिक एक्सप्रेस सोमवार को सिंगरौली स्टेशन से गुजरी ।

श्रमिक एक्सप्रेस से लौट रहे श्रमिकों में वितरित किए खाने के पैकेट व पानी

एनसीएल सीएसआर के तहत अपने परिक्षेत्र व आसपास के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है | इसी क्रम में सोमवार को सिंगरौली स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे श्रमिकों को 1500 खाने के पैकेट व पानी के बोतल उपलब्ध कराये गए । मिली जानकारी के अनुसार नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के द्वारा किए गए इस कार्य के लिए ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा एनसीएल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यात्रियों ने धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही उनके इस अच्छे कार्य के लिए सराहा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co