स्कार्पियो वाहन में हुआ नवजात का जन्म
स्कार्पियो वाहन में हुआ नवजात का जन्मShashikant Kushwaha

स्कॉर्पियो वाहन में हुआ नवजात का जन्म, अस्पताल से नहीं मिली मदद

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच अप्रत्याशित खबरें आ रही हैं सामने, इस बीच ही सहायता की कमी के चलते महिला ने स्कार्पियो वाहन में नवजात को दिया जन्म।

राज एक्सप्रेस। सरकारी अव्यवस्था का आलम इस कदर हावी है जिसका अंदाजा विगत रात हुई घटना को लेकर स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है और यह आलम तब है, जब देश ही नहीं संपूर्ण विश्व में कोरोनावायरस महामारी का रूप धारण कर चुका है। विश्व शक्तियां भी इस महामारी की चपेट में हैं एवं समूचा विश्व इस वायरस के कारण घबराया हुआ है। वह भारत में थी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जोकि बेहद चिंताजनक स्थिति को पैदा कर रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को बेहद चौकन्ना होने की जरूरत है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलाप को जहां सुदृढ़ रखना चाहिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अलर्ट पर चल रहे हैं ऐसे में लापरवाही करना बेहद निराशाजनक है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, विगत रात रानी साकेत नाम की महिला जो कि जिला मुख्यालय समीप के बलियरी की रहने वाली है। रानी साकेत की डिलीवरी का समय आ चुका था परिजनों के द्वारा लगातार 108 पर संपर्क किया जा रहा था 108 के संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण प्रसूता के परिवारजन उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था मे लग गए अंततः जब सरकारी वाहन नहीं मिला तब पड़ोस के रहने वाले उनके पड़ोसी ने उन्हें स्कार्पियो वाहन उपलब्ध कराया। लगातार हो रही देरी के कारण प्रसूता को आनन-फानन में स्कार्पियो में बिठाया गया तत्पश्चात स्कार्पियो वाहन जब जिला अस्पताल के लिए निकला तब रास्ते में कोतवाली के सामने ही प्रसूता ने नवजात को स्कार्पियो वाहन में जन्म दे दिया फिलहाल जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

अस्पताल परिसर में खड़ा मिला वाहन

संबंधित घटनाक्रम के बाद जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल परिसर में ही दो एंबुलेंस वाहन खड़े मिले जिस पर परिजनों ने खासी नाराजगी जताई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com