फ्लैग मार्च कर रही पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल
फ्लैग मार्च कर रही पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूलShashikant Kushwaha

लॉक डाउन के समय फ्लैग मार्च कर रही पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस और लॉक डाउन की स्थिति के बीच थाना क्षेत्र की जनता ने पुलिस की टीम का फूल बरसाकर किया स्वागत।

राज एक्सप्रेस। एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के नियम को पालन कराने हेतु देश के कई जगहों पर प्रशासन को सख़्ती दिखानी पड़ रही है और उसके साथ ही लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा दंडित भी किया जा रहा हैं।

पुलिस ने जीता स्थानीय लोगों का विश्वास

कोरोनावायरस पर एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन की सख़्ती देखने को नजर आ रही है वहीं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नजारा कुछ बदला हुआ दिखा, आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले के बरगवां थाना के थाना प्रभारी एक तरफ जहां बखूबी अपराधों को लेकर नित नए खुलासे करते रहते हैं अपराधियों के लिए सख्त वह आम पब्लिक के लिए मित्रवत व्यवहार रखने वाले थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी कि अपनी अलग पहचान है जनता से हमेशा इन्हें स्नेह प्रेम मिलता रहता है और शायद उसी का परिणाम है कि लोग अपने आसपास अवैध कार्यों व घटित अपराधों की जानकारी पुलिस तक देते रहते हैं ।

पुलिस प्रशासन पर पुष्पों की वर्षा एवं ताली बजाकर किया स्वागत

कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए बरगवां की जनता द्वारा आज जब बरगवां पुलिस अपने थाना प्रभारी के साथ जब 4:00 बजे के बाद लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने निकली तब ही बरगवां बाजार के सभी व्यापारी अपने घरों की छत एवं दरवाजे पर खड़े होकर के पुष्पों की वर्षा पुलिस कर्मचारियों पर की तथा ताली बजाकर स्वागत किया जिसमें छोटे-बड़े महिलाएं पुरुष सभी शामिल थे। साथ ही साथ पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई भारत माता की जय सहित पुलिस को बधाई संदेश देते रहे।

साथ ही थाना प्रभारी बरगवां ने भी बरगवां की जनता का लॉक डाउन का पालन करने एवं पुलिस का सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं जैसे ही पुलिस की टीम आगे बढ़ी सभी लोग वापस अपने घरों में चले गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co