पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का रुट बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से की मांग

इस रुट से गाड़ी के संचालन से उर्जांचलवासी सिंगरौली/शक्तिनगर रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का रुट बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से की मांग
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का रुट बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से की मांगShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहकार समिति उ0म0 रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य श्री एस0 के गौतम के पुत्र, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली से पुरी तक जाने वाली पुरषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12801/12802 को सप्ताह में तीन दिन वाया चुनार-राबर्टसगंज- चोपन-रेनूकूट-बरकाकाना रेलवे स्टेशनों से होकर चलाए जाने हेतु सांसद द्वय श्री रामशकल एवं पकौड़ी लाल कोल को सौंपकर मांग रखी थी।

राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात

राज्यसभा सांसद रामशकल ने रेल मंत्री पियूष गोयल से व्यक्तिगत मिलकर तथा सांसद श्री पकौड़ी लाल ने पत्र सौंपकर इस गाड़ी के इस रेल खण्ड से चलाए जाने की मांग रखी और मंत्री जी को बताया कि चोपन से चुनार रेलखण्ड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है तथा 08 फरवरी 2020 से रेल गाड़ियां इस रेल खण्ड पर विद्युत इंजन से चलने लगी हैं।

सिंगरौली/शक्तिनगर रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ
सिंगरौली/शक्तिनगर रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ Shashikant Kushwaha
सिंगरौली/शक्तिनगर रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ
सिंगरौली/शक्तिनगर रेल यात्रियों को मिलेगा लाभShashikant Kushwaha

मार्ग होगा सुलभ

इस रेल गाड़ी के सप्ताह में तीन दिन चलने से उर्जांचल के सिंगरौली/शक्तिनगर/अनपरा के अतिरिक्त सोनभद्र जिले के रेल यात्रियों तथा क्षेत्र में स्थित तमाम प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को नई दिल्ली तथा झारखण्ड एवं उड़ीसा जाने के अतिरिक्त धार्मिक स्थान जगन्नाथपुरी के दर्शन सुलभ हो जाएंगे। रेल मंत्री जी ने मांग को उचित बताते हुए थोड़े समय बाद इस गाड़ी के प्रारम्भ किए जाने का आश्वासन दिया।

बहरहाल उर्जांचल का इलाका कनेक्टिविटी को लेकर हमेशा से देश के अन्य इलाकों से अलग थलग रहा है। इसके साथ ही यह कहना गलत नही होगा कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला व मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला विद्युत उत्पादन व कोयले के उत्पादन को लेकर देश में जाना जाता है । ऊर्जा के साथ-साथ अच्छा खासा रेवेन्यू देने वाले जिले हैं जो कि विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। कनेक्टिविटी के बेहतर होने से व्यापार में भी बढ़ोतरी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com