सासन पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा, जान-माल को भारी नुकसान

मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के बीच अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते ही सिंगरौली जिले से सामने आई एक खबर।
सासन पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा
सासन पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आज सासन पावर लिमिटेड का ऐस डाइक डैम टूट गया, जिसमे जान माल का भारी नुकसान हुआ। इससे पूर्व में एस्सार पावर लिमिटेड एवं देश के सबसे बड़े तापीय विद्युत संयंत्र एनटीपीसी के ऐस डाइक टूटने की घटना सामने आ चुकी है महज 1 वर्ष के अंदर ही सिंगरौली जिले में यह तीसरी सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन सबक सीखने को तैयार नहीं आपको बताते चलें कि, इन घटनाओं में पर्यावरणीय क्षति भी काफी हुई है।

क्या है पूरा मामला

सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित सासन पावर लिमिटेड जो कि रिलायंस का है जैसा कि नाम से प्रतीत हो रहा सासन पावर लिमिटेड पावर जनरेटिंग कंपनी है, जोकि कोयले से विद्युत उत्पादन का कार्य कर रही है उसी तारतम्य में कंपनी से निकली हुआ कोयले की राख को एक बड़े से तालाब में रखा जाता है जिन बांधों में इस राख को रखा जाता है वह काफी बड़े एवं गहरे होते हैं इन क्षेत्रों में आना-जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होता है तथा बांध निर्माण के दौरान इस बात को हमेशा ध्यान में रखा जाता है कि यह बांध पूरी तरह से अच्छी गुणवत्ता के हों जो कि भारी दबाव को झेल सकें, पर अचानक से बांधों का टूट जाना इस बात की ओर इंगित करता है कि, कहीं ना कहीं बांध निर्माण में भारी लापरवाही की गई और जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को व पर्यावरणीय क्षति के रूप में भुगतना पड़ता है ।

जानमाल की हुई हानि

सासन पावर लिमिटेड के ऐस डाइक टूटने के उपरांत जान-माल के भारी नुकसान की खबरें मिल रही हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अमला एवं जिला प्रशासन पहुंच गया इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक राहत और बचाव कार्य में 2 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है एवं पीड़ित सुरक्षित बताए जा रहे हैं वही उसी परिवार के अन्य लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं रात हो जाने की वजह से राहत और बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल प्रशासन की तरफ से अभी स्थितियां साफ नहीं की गई हैं कि, कितने लोग और अभी फंसे हुए हैं।

संबंधित घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से बताया गया कि, घटनाक्रम की जानकारी के बाद ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया जहां राहत और बचाव कार्य जारी है जैसे स्थितियां और ज्यादा साफ होंगी वैसे ही आगे की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पुलिस के अनुसार

पूर्व की घटनाओं से नही लिया सबक

ऐस डेम टूटने की यह कोई पहली घटना नहीं है आपको बताते चलें कि महज 1 वर्ष के अंदर ही सिंगरौली जिले की एस्सार पावर लिमिटेड एवं एनटीपीसी का ऐस डाइक टूट चुका है डैम टूटने के बाद भी जिले में स्थापित कंपनियों ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है और शायद उसी का परिणाम है कि, अब जिले में तीसरी घटना निकलकर सामने आई है। पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर जब हमने पुलिस विभाग से जानना चाहा कि संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है या नहीं, तो हमें जवाब मिला संबंधित मामले को लेकर अभी जानकारी नहीं है।

बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना है इन घटनाओं से ना ही एसआर एनटीपीसी और ना तो रिलायंस और अन्य किसी कंपनियों को लोगों की परवाह है लगातार लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा कई लाख मैट्रिक टन राख एक और जहां क्षेत्र में फैल कर क्षेत्र को प्रदूषित कर रही है वहीं दूसरी तरफ यह राख जल से में समाकर जलाशयों को भी जहरीला बना रही ।

अश्वनी दुबे एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co