सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी चुने गए श्री आरबी प्रसाद

ओपनकास्ट एवं अंडरग्राउंड खदानों में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले प्रसाद वर्ष 2015 से नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के विभिन्न कोयला क्षेत्रो में बतौर महाप्रबंधक अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी चुने गए श्री आरबी प्रसाद
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी चुने गए श्री आरबी प्रसादPrem Narayan Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना के महाप्रबंधक आर. बी. प्रसाद को कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक तकनीकी के रूप में चुना गया है। लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने मंगलवार को प्रसाद के नाम की अनुशंसा इस पद के लिए की।

ओपनकास्ट एवं अंडरग्राउंड खदानों में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले प्रसाद वर्ष 2015 से नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के विभिन्न कोयला क्षेत्रो में बतौर महाप्रबंधक अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

वर्तमान में प्रसाद एनसीएल की अग्रणी परियोजना जयंत के महाप्रबंधक के रूप पदस्थ है। वर्ष 2020-21 में इनके नेतृत्व में जयंत क्षेत्र ने एनसीएल में अब तक का सर्वाधिक 21 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया एवं चालू वित्त वर्ष में 23.5 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य के साथ कार्य कर रहा है। बतौर महाप्रबंधक इनके नेतृत्व में उत्पादन, उत्पादकता, वित्तीय लाभ सहित कल्याण सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित हुआ है।

अपनी अद्भुत तकनीकी, प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय क्षमताओं के लिए विख्यात प्रसाद ने वर्ष 1987 में आई.आई.टी.-आई. एस. एम धनबाद से बी टेक करने के उपरांत इसी वर्ष में कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से अपनी सेवाओं की शुरुआत की।

प्रसाद को एस.ई.सी.एल में सबसे कम उम्र में खान प्रबन्धक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जब इन्हे मात्र 31 वर्ष की आयु में सोमना भूमिगत खदान में खान प्रबन्धक नियुक्त किया गया।

प्रसाद ने वर्ष 2003 से सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में बतौर माइन मैनेजर, परियोजना अधिकारी एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अपनी अकादमिक ज्ञान को हमेशा तराशने में विश्वास रखने वाले प्रसाद ने प्रबंधन में एवं वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा एमबीए की डिग्री भी हांसिल की है। इन्होंने वर्ष 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में उन्नत खनन तकनीकी पर आयोजित हुये सेमिनार में हिस्सा भी लिया था।

अपने लंबे कार्यकाल के दौरान प्रसाद ने महाप्रबंधक (सीएसआर) एवं महाप्रबंधक (उत्पादन) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएँ दी हैं। गौरतलब है कि प्रसाद को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उत्कृष्ठ खनिक सम्मान, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक पुरस्कार, पीपल ओरिएंटेशन के साथ सर्वश्रेष्ठ लाइन मैनेजर इत्यादि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com