तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्त हुई सिंगरौली पुलिस

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात विभाग और जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।
तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्त हुई पुलिस
तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्त हुई पुलिसShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। विगत कई दिनों के भीतर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने तेज रफ्तार और ओवर लोडेड बड़े वाहनों पर यातायात विभाग और जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अजय प्रताप सिंह और यातायात पुलिस की टीम ने जयंत चौराहे पर भारी वाहनों की सख्ती से चेकिंग की, चेकिंग में मोरबा, सिंगरौली, निगाही बैढ़न और दुधिचुआ तरफ से आने और जाने वाले वाहनों की जाँच की गई।

इन पर हुई कार्रवाई:

वाहन चेकिंग में विशेषत: ट्रेलर, बसों, और हाईवा जैसे बड़े वाहनों की जांच की गई जांच में कुल 22 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग द्वारा 8000 रू का समन शुल्क वसूला गया, इसके अलावा 2 ट्रेलर और एक बस में स्पीड गवर्नर अथवा गति नियंत्रक यंत्र नहीं पाए जाने पर वाहनों को न्यायालय पेश किया गया। जयंत के बाद में यातायात पुलिस द्वारा निगाही मोड़ पर चेकिंग करते हुए दो रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिलें जिनमें साइलेंसर नियमानुसार नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

क्या है स्पीड गवर्नर :

ट्रक व डंपर जैसे वाहन को इसमें शामिल किया गया है, जिसका वजन 3500 किलोग्राम से अधिक है। वहीं ऐसे वाहनों के लिए गति सीमा भी प्रावधान के अनुरूप तय की गई है। जिन वाहनों में गति नियंत्रक यंत्र के नहीं होगा उनहें अब मोटरयान निरीक्षक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। ऐसा दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किया गया है।

आगामी दिनों में और होनी है कार्रवाई:

यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई और मुहिम आगामी दिनों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, संस्थानों पर लगातार जारी रहेगी, साथ ही ट्रेलर, बस और हाईवा जैसी गाड़ियों पर तेज रफ्तार, स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर, ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राईविंग और प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर न्यायिक प्रकरण बनाये जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com