सिंगरौली: तालाब में तब्दील हुए मुख्य सड़क, आवागमन हुआ बाधित

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : ऊर्जाधानी सिंगरौली का हाल 2 दिनों की बारिश के बाद बेहद बुरा है। कहीं सड़के ही गायब होकर तालाब में तब्दील हो गई हैं।
तालाब में तब्दील हुए मुख्य सड़क
तालाब में तब्दील हुए मुख्य सड़कShashikant kushwaha

राज एक्सप्रेस। सिंगरौली मध्यप्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली का हाल 2 दिनों की बारिश के बाद बेहद बुरा है। कहीं सड़कें ही गायब होकर तालाब में तब्दील हो गई हैं और कहीं-कहीं बन रही नई सड़क बनते ही उखड़नी शुरू हो गई है। सड़कों की इस बदहाली में जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।

बदहाल सड़कों की दास्तान

रजाधानी सिंगरौली की सड़कों की अगर बात की जाए तो जिला मुख्यालय बैढ़न शहर के यातायात थाना तिराहा से लेकर इंदिरा चौक तक की मुख्य सड़क जो कि लगभग 4 करोड़ की लागत से परत चढ़ाई जा रही। वहीं सड़कों की गुणवत्ता भी बेहद खराब है, ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण के लिए तारकोल की जगह जले हुए आयल का उपयोग किया जा रहा है। साथी बिछाई जा रही परत की गुणवत्ता भी बेहद खराब है, जिस कारण बमुश्किल 2 दिन पूर्व बनी हुई रोड भी उधड़ रही हैं परिणाम स्वरूप मुख्य सड़क पर गड्ढे बन चुके हैं।

तालाब में तब्दील सड़क

वहीं जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरगवां थाना के सामने के मार्ग पर सड़के नदारद हैं। मुख्य मार्ग की हालत देख कर ही स्पष्ट होता है जैसे तालाब हो। आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बेहद खराब

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 39 की हालत भी बेहद दयनीय है पिछले 8 वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य किया जा रहा था जो कि, अब तक पूरा नहीं हो पाया है और अभी भी पूरे होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि, औद्योगिक इकाई की भरमार सिंगरौली जिले में है, साथ ही औद्योगिक गतिविधियों के कारण जहां इकाइयों का सामान सड़क मार्गों के जरिए लाया जाता था आज वह भी प्रभावित है, लगातार अनदेखी का शिकार पब्लिक ही बनती है।

मोरवा से बरवा मार्ग भी खस्ताहाल

बात अगर मोरवा की की जाए तो यहां के हालात भी कुछ खास नहीं है। खस्ताहाल सड़कें वह अत्यधिक यातायात दबाव देखने को मिलता है, लगातार कोयला खदानों से निकले कोयले से भरे ट्रक इन रास्तों पर गुजरते देखे जा सकते हैं । बरगवां से मोरवा तक का जो मार्ग है उसकी हालत भी दयनीय है, लगातार अनदेखी का शिकार यह सड़क भी हुई है, जिस कारण से इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना आए दिन करना पड़ता है। सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण उसका खामियाजा भी जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

प्रदेश के राजस्व में जिले का है महत्वपूर्ण स्थान

सिंगरौली जिले कि अगर बात की जाए राजस्व के मामले में तो आपको बताते चलें कि, व्यापारिक नगरी इंदौर के बाद मध्यप्रदेश में सर्वाधिक राजस्व देने का कीर्तिमान सिंगरौली जिले के पास में है । व्यापारिक नगरी इंदौर के राजस्व देने के साथ वहां के विकास पर किसी प्रकार का कोई सवालिया निशान खड़ा नहीं होता है, वहीं ठीक इसके विपरीत मध्य प्रदेश का ही सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला सिंगरौली आज उपेक्षा का शिकार है ।

खस्ताहाल सड़कों के कारण होते हैं एक्सीडेंट

मुख्य सड़कों की बदहाली के कारण आए दिन जिले में हादसे होते रहते हैं और राहगीर से लेकर स्थानीय निवासी तक को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, लगभग 8 से 10 महीने में करीब 500 से 600 सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, फिर भी जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधि इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co