स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशनShashikant Kushwaha

सिंगरौली: साहस स्वच्छता की एक टीम ऐसी भी

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : जिले के रहने वाले युवाओं की नगर-निगम के स्वच्छता कार्यों को देखने के बाद खुद ही सिंगरौली स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया ।

राज एक्सप्रेस। स्वच्छ भारत के मिशन के आगाज और जिला प्रशासन के एक बड़े बजट की सहायता के बाद भी सिंगरौली के हालात नहीं बदले। चाहे वह नगर निगम हो या ग्राम पंचायत। जिले के रहने वाले युवाओं ने नगर-निगम के स्वच्छता कार्यों को देखने के बाद खुद ही सिंगरौली स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया और उन युवाओं के समूह ने जो काम किया स्थनीय लोगों के साथ-साथ नगर-निगम अमला भी उनकी तारीफ किये नही थक रहा।

 स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशनShashikant kushwaha

आपको बताते चलें कि -

टीम के अधिकतर सदस्य विद्यार्थी हैं, कुछ गृहणी व कुछ सदस्य नौकरीपेशा लोग हैं जो कि टीम को आर्थिक रूप में सहायता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। शहर के वार्ड 3 में नगर-निगम के द्वारा मुख्य जगहों को तो स्वच्छ किया जा रहा था पर शहर के अंदर के गली मोहल्लों में ये अभियान दम तोड़ चुका था। साहस टीम ने सबसे पहले सिंगरौली नगर-निगम के वार्ड 3 में सफाई अभियान की शुरूआत की। गंदगी को साफ करने के बाद दीवारों पर रंग-रोगन कर उसे एक नया रूप दे दिया, साथ ही उस पर स्वच्छता संबंधित संदेश भी लिख डाले। टीम के द्वारा किये गए कार्यों को मोरवा शहर के लोगों ने भी बेहद सराहा और साहस टीम की तारीफ करते नही थक रहे हैं। फिलहाल एक बात तो स्पष्ट है, इन युवाओं से नगर-निगम और उन लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है जो कि स्वच्छता अभियान के नाम पर इसे कमाई का जरिया बना बैठे हैं।

 स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशनShashikant kushwaha

कौन है ये युवाओं का समूह और क्या कर डाला ?

सिंगरौली नगर-निगम के मोरवा के रहने वाले युवाओं को जब नगर-निगम के स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम के रूख की जानकारी मिली तब नगर-निगम की कार्य प्रणाली को देख कर बेहद दुःखी हुए। नगर-निगम की सफाई व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा केवल शहर की मुख्य जगहों पर ही अभियान सिमट कर रह गया था। तब शहर और आसपास के गाँव के रहने वाले युवाओं ने मिल कर साहस टीम का गठन किया और लग गये शहर को बदलने में। 9 महिलाओं व 23 पुरुषों के समूह ने साहस टीम का गठन किया इस तरह बनी सिंगरौली की साहस टीम और लग गए शहर की सूरत बदलने में।

 स्वच्छ भारत के मिशन
स्वच्छ भारत के मिशनShashikant kushwaha

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com