सिंगरौली टोटल लॉक डाउन : आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : उर्जाधानी सिंगरौली में अब पुनः लॉक डाउन होने जा रहा है जिले में जिस तरह से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
सिंगरौली टोटल लॉक डाउन
सिंगरौली टोटल लॉक डाउनShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। उर्जाधानी सिंगरौली में अब पुनः लॉक डाउन होने जा रहा है जिले में जिस तरह से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा ठोश निर्णय लेने की आवश्यकता थी। आपको बताते चलें कि जिले में अबतक कुल 85 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा के द्वारा जिला सिंगरौली में दिनांक 30 जुलाई 2020 को रात्रि 8:00 से दिनांक 5 अगस्त 2020 को प्रातः 5:00 बजे तक संपूर्ण सिंगरौली जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है।

क्षेत्र में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित :

लॉकडाउन में सामान्यता किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सीमा क्षेत्र के अंदर आवागमन एवं जिला तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र में बाहर से आने जाने हेतु आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

लॉक डाउन के दायरे से ये रहेंगे बाहर :

शासकीय कार्यालय जैसे राजस्व, पुलिस, बैंक, विद्युत स्थानीय निकाय तथा अन्य आपातकालीन सेवा लॉक डाउन से मुक्त रहेंगे कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर आवश्यक रूप से घर के बाहर नहीं निकलेगा, आवश्यक सेवाओं में समस्त शासकीय अशासकीय अस्पताल, मेडिकल स्टोर डेयरी की दुकान है, जिले में सिर्फ दूध की बिक्री होगी घर-घर दूध पहुंचाने की सेवा, समाचार पत्रों का प्रातः कालीन वितरण, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं उचित मूल्य के माध्यम से वितरण लॉकडॉउन आदेश से मुक्त रहेंगे।

इस दौरान लोगों को अपने घरों पर ही रहने के निर्देश व सिर्फ आवश्यक सेवा के लिए जिनका उल्लेख हैं घर के निकटतम सेवा प्रदाता तक ही जा सकते हैं। परंतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com