ग्वालियर : साहब 12 इंच मोटी बनना है सड़क, ठेकेदार कह रहा है 4 इंच बनाऊंगा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पूर्व पार्षद ने जनसुनवाई में निगमायुक्त से की शिकायत। वार्ड 21 एवं 22 के तहत गोदाम बस्ती में बनाई जा रही है सड़क।
साहब 12 इंच मोटी बनना है सड़क, ठेकेदार कह रहा है 4 इंच बनाऊंगा
साहब 12 इंच मोटी बनना है सड़क, ठेकेदार कह रहा है 4 इंच बनाऊंगाRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगर निगम द्वारा वार्ड 21 एवं 22 के तहत आने वाले गोदाम बस्ती एरिए में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यहां 12 इंच मोटी सड़क बनाई जानी है और आधी सड़क का काम भी कर दिया गया है। लेकिन अब ठेकेदार 4 इंच मोटी सड़क बनाने की बात कह रहा है। मेरा निवेदन है कि अधिकारियों को मौके पर भेजकर सड़क की जांच कराई जाए। साथ ही कमेटी का गठन कराकर सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग कराए तो बेहतर होगा। यह बात पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड 21 के पूर्व पार्षद चतुर्भुज धनौलिया ने निगमायुक्त से कही। वह मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे थे। निगमायुक्त ने पूर्व विधानसभा के सीसीओ को जांच के निर्देश दिए।

सिटी सेंटर नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में निगमायुक्त शिवम वर्मा शिकायत सुनने को मौजूद थे। इस दौरान पूर्व पार्षद चतुर्भुज धनौलिया शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गोदाम बस्ती में सड़क निर्माण का भूमि पूजन कांग्रेस सरकार के समय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया था। स्टीमेट के अनुसार सड़क 12 इंच मोटी बनना थी। ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरू करा दिया। इसके बाद शिकायत हुई और निर्माण पर स्टे मिल गया। न्यायालय में सुनवाई के बाद स्टे हट गया और अब ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार सड़क 4 इंच मोटी बनाई जा रही है। ठेकेदार से शिकायत की तो वह ऐसे ही सड़क बनाने की बात कह रहा है। इस मामले की जांच की जाए। निगमायुक्त ने पूर्व विधानसभा के सीसीओ प्रदीप चतुर्वेदी को मामले की जांच के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में स्वसहायता समूह की महिलायें पोषण आहार न मिलने की शिकायत लेकर आईं, इस पर निगमायुक्त ने संयुक्त संचालक राजीव सिंह से दूरभाष पर बात कर उक्त समस्या का निदान तत्काल करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही स्वनिधि योजना के आवेदकों के आवेदन लेकर त्वरित कार्यवाही कर उनको लोन दिलाये जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं वार्ड 60 की श्रीमती आरती बाथम ने राजीव आवास योजना में आवास दिलाये जाने के लिए, किलागेट निवासी सुरेन्द्र मिश्रा ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के संबंध में, वार्ड 38 काली माता मंदिर के पास लश्कर के समस्म निवासीगणों ने अतिक्रमण को रोकने के संबंध में, वाबन पायेगा निवासी श्रीमती रेखा दुबे ने अधूरे पड़े वाचनालय का कार्य पूर्ण कराये जाने के संबंध में, वार्ड 59 ग्रीन हाउस के समस्त निवासगणों ने अवैध निर्माण को तोड़ने के संबंध में अपना आवेदन निगमायुक्त को दिये। इसमें से कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया और बाकी के आवेदन संबंधित अधिकारियों की ओर प्रेषित किए गए। निगमायुक्त ने कहा कि सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। जनसुनवाई में लगभग 77 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com