राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले डेंगू के इतने मरीज, 500 के पार हुआ आंकड़ा

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 5 मरीज मिले हैं, भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले डेंगू के इतने मरीज
राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले डेंगू के इतने मरीजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, प्रदेश के कई जिलों में डेंगू से स्थिति बिगड़ गई है, राजधानी भोपाल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। अब फिर जिले में इतने नए मरीज मिले हैं। राजधानी भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया हैं।

24 घंटे में डेंगू के 5 मरीज मिले :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य्प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 5 मरीज मिले। वहीं, कुछ दिन के भीतर 10 मरीज ऐसे भी मिले, जिन्हें 1 महीने में दोबारा डेंगू हो गया। डेंगू के ये मरीज शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद समेत अन्य इलाके के हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है।

इस जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा :

वही ग्वालियर की बात करें तो, ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि कल कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 78 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है इन मरीजों में 69 मरीज अकेले ग्वालियर के हैं।

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों से लगातार सामने आ रहे हैं इसके मरीज

प्रदेश में डेंगू का डंक लोगों को परेशान कर रहा है, डेंगू के डंक से कई लोग पीड़ित हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बाद डेंगू से लोगों को बचाने में जुटा है। डेंगू के कहर को रोकने के लिए नगर निगम स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी कर रहा है। ताकि लोगों में जागरूकता आ सके, इसके साथ कई इलाकों में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com