इंदौर पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमर
इंदौर पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमरSocial Media

शराबबंदी के लिए सामाजिक और आध्यात्मिक अभियान की चलें : नरेन्द्र सिंह तोमर

इंदौर, मध्यप्रदेश। नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा करते हुए पंजाब और अन्य राज्यों में कांग्रेस को लेकर चल रही उठापटक पर कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है और कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को इंदौर पहुंचे। वे विमानतल से सीधे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए। बाद में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास पर पंहुचे और लगभग 1 घंटा चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा करते हुए पंजाब और अन्य राज्यों में कांग्रेस को लेकर चल रही उठापटक पर कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है और कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है। कांग्रेस जगह-जगह अप्रसांगिक हो गई है। इस कारण से यह घटनाएं घट रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी के लिए दी गई चेतावनी पर कहा कि वे हमारी वरिष्ठ नेता है, उनकी बात पर कोई टिप्प्णी करना उचित नहीं है। उन्होनें साथ ही यह भी कहा कि शराब बंदी के लिए सामाजिक और आध्यामिक अभियान चलाने की आवश्कता है।

किसान आंदोलन पर लेकर उन्होंने कहा कि किसान के बारे में जो बात होती है उस मामले में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट मत है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी किसानों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 2014 के बाद पीएम के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और किसानों के इस निर्णय लिए गए हैं, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के कुछ यूनियन से हमारे 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन उन्हें हमारे प्रस्ताव पसंद नहीं आए इसलिए हमने उन्हें फिर कहा कि वे अपना प्रस्ताव लेकर आए उस पर फिर से चर्चा की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए।

विजयवर्गीय से मिले तोमर :

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से सीधे वे शहर के नक्षत्र गार्डन पहुंचे। जहां पर विजयवर्गीय का पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। कैलाश विजवर्गीय से मुलाकात के बाद उन्होंने कुछ देर तक उनके साथ चाय पर चर्चा की। वे इस दौरान पितृरेश्वर हनुमान के दर्शन करने भी पंहुचें। इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदौला, हरिनारायण यादव सहित अनेक नेता माौजूद थे।

सरकार ने बंद की, लोगों ने नहीं :

प्रदेश में टोटल शराबबंदी की मांग कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रथम पंक्ति के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे इस विषय पर उमाजी से चर्चा करेगें। उन्होने शराबबंदी पर कहा कि देश की जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है। वहां केवल सरकारी तौर पर शराबबंदी हुई है। लेकिन वहां के लोगों ने शराब पीना बंद नहीं किया है। वही अवैध शराब का विक्रय बढ़ गया है। पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात पर उन्होनें कहा कि वहां झुटे मुकदमे लाद कर परेेशान किया जाता है। इसी कारण जो लोग भाजपा में आए थे वे परेशान हो कर टीएमसी में चले गए है। उन्होनें बताया कि मुझ पर भी 20 केस दर्ज है और पश्चिम बंगाल लौटने पर और प्रकरण दर्ज हो जाएगें।

ताई से की एकांत में चर्चा :

मंत्री श्री तोमर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने उनके निवास पर पंहुचे। वहां उन्होंने लगभग 1 घंटा एकांत में की चर्चा की। इस दौरान ताई के परिजनों ने भी उनका स्वागत किया। उनके साथ पंहुचे नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक मनोज पटेल, सुदशर्न गुप्ता, गोलू शुक्ला, गोविंद मालू, राजेश अग्रवाल, अशोक डागा को भी कमरे से बाहर भेज दिया गया था। श्री तोमर की अकेले में हुई इस चर्चा ने राजनितिक चर्चाओं का हवा मिलने लगी है। वहीं, इसे लोकसभा अध्यक्ष पद से हटने के बाद घर में विश्राम कर रही ताई को नई जिम्मेदारी के लिए विचार विमर्श के रूप में भी देखा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co