राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा- जिले में कम से कम 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएं
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं, इसे लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। इस बीच आज खबर मिली है कि, आज राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा है कि, जिले में कम से कम 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा-
बता दें, राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जिले में कम से कम पांच मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जाए। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस पर जरूरी व्यवस्थाएं कर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है।
मतदान केन्द्र भवन के भू-तल पर बनायें : बसंत प्रताप सिंह
मिली जानकारी के अनुसार बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि, मतदान केन्द्र भवन के भू-तल पर बनायें। प्रवेश द्वार को तोरण द्वार, रंगोली, गुब्बारों एवं फूलों आदि से सजायें। मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के लिए कुर्सियाँ/स्वच्छ दरी आदि की व्यवस्था करें। पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और सुगम पहुंच मार्ग बनायें।
महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक लाइन बनाने के साथ ही वरिष्ठ, वृद्ध, बीमार एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में प्रथामिकता दिलायें।
प्रवेश एवं निर्गम द्वार पृथक-पृथक बनायें। रैम्प और व्हील चेयर और फस्र्ट एड बॉक्स की व्यवस्था करें।
मतदान केन्द्र के पास सुविधा केन्द्र की स्थापना और आदर्श मतदान केन्द्र के प्रत्येक मतदाता को 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करें।
वही इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतपेटियों का सुनियोजित प्रबंधन करने के निर्देश जारी किए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलों में उपलब्ध उपयोगी मतपेटियों की चरणवार आवश्यकता के आकलन तथा उपलब्ध मतपेटियों के अधिकतम सदुपयोग और प्रबंधन, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार करें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 तीन चरणों में समस्त पदों के चुनाव मतपत्र/मतपेटी से कराए जा रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।