पीईबी की तीन परीक्षाएं निरस्त
पीईबी की तीन परीक्षाएं निरस्त सांकेतिक चित्र

पीईबी की तीन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हुए थे लीक, अब परीक्षाएं निरस्त

राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। इनमें किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के लिए आयोजित दो और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक परीक्षा शामिल है।

हाइलाइट्स :

  • वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ स्टॉफ नर्स की परीक्षा रद्द।

  • मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद की गई थी जांच।

  • एसईडीसी को सौंपी गई थी जांच की जिम्मेदारी।

  • पीईबी ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। इनमें किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के लिए आयोजित दो और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक परीक्षा शामिल है। कृषि विभाग के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तहत स्टॉफ नर्स के लिए यह परीक्षाएं 10 और 11 फरवरी को आयोजित की गईं थीं। इन तीनों ही परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को सही पाया गया है। विशेष रूप से प्रश्न पत्र लीक होने की घटना को सही माना गया।

तीनों ही परीक्षाओं को निरस्त करने की सिफारिश प्रोफेशनल एक्जीमिनेशन बोर्ड ने राज्य सरकार को की थी। उसके बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इन परीक्षाओं को निरस्त करने की जानकारी पत्रकारों को दी। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची थी। इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर मुख्य रूप से शिकायत की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पहल करते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जांच के लिए स्टेट इलेक्ट्रानिक्स एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एसईडीसी) को अधिकृत किया गया था। एसईडीसी ने जांच के बाद पीईबी को रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी को सही पाया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पीईबी द्वारा ली गई कुल 10 परीक्षाओं की जांच की गई, इनमें से सात को जांच के बाद सही पाया गया। यानी इनमें परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी उजागर नहीं हुई। पीईबी ने जांच का पूरा ब्यौरा राज्य सरकार को भेजा है। जिसमें विस्तार से बताया गया कि गड़बड़ी कहां और कैसे हुई। राज्य सरकार ने भले ही यह तीनों परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर दी हैं, लेकिन यह परीक्षाएं अब कब होंगी, यह साफ नहीं किया है। गृह मंत्री ने भी इस संबंध में स्थिति साफ नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com