दतिया दौरे पर पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्थानीय नागरिकों से की मुलाकात
दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है इस बीच ही आज यानि शुक्रवार को प्रदेश का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह नगर पहुंचे। जहां स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
दतिया में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर कही बात
इस संबंध में, आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि, आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा।
बीते दिन सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ईदगाह मोहल्ले में 10 लाख रुपए की लागत में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इससे सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहूलियत होगी। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।