कांग्रेस विधायक चौधरी का बयान- सब है ऑल इज़ वेल

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के हॉर्स ट्रेडिंग और सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस के विधायकों के आ रहे हैं बयान। संकट में नहीं सुरक्षित है सरकार...
कांग्रेस विधायक चौधरी का बयान
कांग्रेस विधायक चौधरी का बयानDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हॉर्स ट्रेडिंग और सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है जहां बीजेपी के विधायक तथा नेता पार्टी से जुड़े रहने की बात कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक होने की बात कर रहे कांग्रेस विधायक और मंत्रीगण। इन बयानबाजी के माहौल में कांग्रेस के युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और कालापीपल क्षेत्र से विधायक कुणाल चौधरी का बयान सामने आया है जहां उन्होंने सरकार में सब कुछ ठीक रहने की बात कही।

सब कुछ ऑल इज वेल है- कांग्रेस विधायक चौधरी

इस संबंध में मीडिया से वार्ता के दौरान बयान देते हुए, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, कमलनाथ सरकार स्थिर है और सुरक्षित भी है, भाजपा के द्वारा झूठ और पैसे के बल पर अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है सभी विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और सरकार के साथ हैं तथा सबकुछ ऑल इज वेल चल रहा है। साथ ही प्रदेश में होने वाले आईफा अवार्ड 2020 को लेकर कहा कि, कार्यक्रम निरस्त होना एक बात है लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए सक्रिय होना जरूरी है। सियासी घमासान को सनसनीखेज बनाने के लिए कुछ माफियाओं द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। जब से सरकार ने जब से माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की तब से ही माफियाओं की कमर टूट गई है इसमें बीजेपी के नेताओं का लूट और झूठ का पैसा माफियाओं के माध्यम से रूट किया जा रहा था।

सरकार बढ़िया चल रही है - कांग्रेस विधायक चौधरी

साथ ही बताया कि, मध्यप्रदेश सरकार के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है यह सरकार देश में सभी क्षेत्रों जैसे-रोजगार, किसानों और विकास में सतत रूप से कार्य कर रही है और सबसे श्रेष्ठ नेता माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथों में है। आगे भी अपने कार्यों से प्रदेश को गति देने मे भूमिका निभाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com