कांग्रेस के पीसीसी चीफ पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयान

ग्वालियर, मध्यप्रदेशः प्रदेश में कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पद की दौड़ में आ रहे हैं कई नेताओं और पूर्व मंत्रियों के नाम।
कांग्रेस के पीसीसी चीफ पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयान
कांग्रेस के पीसीसी चीफ पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयानDeepika Pal -RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पीसीसी चीफ पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ और कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह को सबसे योग्य व्यक्ति के रुप में माना वही ब्रजेश सिंह ने सिंधिया के नाम को योग्य व्यक्ति पद के लिए बताया था।

कार्यक्रम के दौरान कही यह बात:

शहर में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष और अन्य मंत्रियों ने कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पद वाले सवाल पर अपने जवाब दिए जिसमें नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने कहा कि, पीसीसी चीफ पद के लिए प्रिंट मीडिया और समाचारों में कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सिंधिया, भूरिया जैसे नाम हैं लेकिन मेरा मानना है कि, पीसीसी चीफ के पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति के रुप में वरिष्ठ और कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह है।

इस बयान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि, यह राहुल भैया का मजाकिया बयान है। जिस पर पीसीसी पद के दावेदार पद के लिए उनकी प्रतिक्रिया साफ दिखाई दी।

इस बयान के बाद इस मुद्दे पर वाणिज्यकर मंत्री का भी बयान आया।

पीसीसी चीफ के पद के लिए कोई घमासान नहीं

मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पद के लिए नेताओं और मंत्रियों के बीच कोई घमासान नहीं है केवल इस पद के लिए सबसे योग्य व्यक्तित्व को खोजने की कोशिश की जा रही है।

अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहा कि, सिंधिया के अलावा पीसीसी चीफ के पद के लिए कई चेहरे हैं जो योग्य हैं।

बता दें कि, इससे पहले सिंधिया के दल से दो मंत्री इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने के लिए अपना मत दे चुके हैं।

अब देखना होगा कि, पीसीसी चीफ के पद के लिए कौन होता है सबसे योग्य और प्रबल दावेदार?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com