OBC वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल, मध्यप्रदेश। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कही ये बात।
मंत्री भूपेंद्र सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंहSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के इस माहौल में भी राजनीतिक जगत में किसी न किसी बात पर बयान बाजी जारी है, इस बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कही ये बात।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं, आज ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बड़ी बैठक में 27 फीसदी आरक्षण दिलाने की रणनीति पर फैसला।

वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मेरे पास विधानसभा का ज्यादा अनुभव नहीं वाले बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने आज तक ऐसा गैर जिम्मेदाराना विपक्ष नहीं देखा, विपक्ष की कोशिश होती है कि विधानसभा ज्यादा से ज्यादा चले, लेकिन ये ऐसा विपक्ष है, जो ये चाहता है कि विधानसभा ज्यादा न चले।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए बोले कि मौजूदा समय में कई मुद्दे थे, जिन पर चर्चा हो सकती थी, बाढ़, कोरोना और जहरीली शराब से जुड़े इतने ज्वंलत मुद्दे थे, जो जनता से जुड़े थे, लेकिन कांग्रेस ने इन पर चर्चा नहीं की, सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश है। वहीं आगे कहा कि आदिवासी के नाम और एक दिन ओबीसी के नाम पर भ्रम फैलाकर हो हल्ला किया, इसका कारण नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की विधानसभा में कोई रुचि न होना है, उन्होंने स्वयं कहा है कि उन्हें विधानसभा का कोई अनुभव नहीं है, इस कारण से ऐसी स्थिति बनी है।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रदेश के मंत्री ने बताया गलती छुपाने का प्रयास :

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शुक्रवार को होने वाली संभागवार प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि विधानसभा उनसे में गलती हुई है और इसी कारण कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने का प्रयास कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com