भोपाल में अपने राजनीतिक जीवन की पहली प्रेस वार्ता ले रहा हूं: केंद्रीय मंत्री खटीक

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों के बीच में जाकर, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री खटीक
केंद्रीय मंत्री खटीकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी रही हैं, इस बीच कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, हाल ही में अब केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक का बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने राजनीतिक जीवन की पहली प्रेस वार्ता ले रहा हूँ, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों के बीच में जाकर, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।

केंद्र में 27 ओबीसी मंत्री बनाए गए: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र

बता दें कि, भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले आज केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री बनाए गए हैं। सभी वर्गों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधित्व दिया है।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा-

लोकसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना आचरण करते हुए एक भी दिन सदन नहीं चलने दिया। नए मंत्रियों को दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा में उनका परिचय कराते हैं, विपक्ष ने इस परंपरा को भी रोका। जब संसद में मंत्रियों से परिचय का काम नहीं करने दिया गया तो इन मंत्रियों को जनता के बीच भेजने का फैसला लिया गया। सभी नए मंत्री अपने-अपने राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों के बीच में जाकर लोकसभा विधानसभा को न चलने देने की हकीकत बता रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक बोले-

वही, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमारखटीक बोले- मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है। ओबीसी आरक्षण के लिए राज्यों को शक्ति बहाल करने की तैयारी विधेयक के जरिए की गई, मंडल कमीशन की सिफारिशों को कांग्रेस ने कभी लागू नहीं करने दिया।

आगे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम कांग्रेस ने नहीं बीजेपी में किया है, मोदी सरकार के काम आम जनता के सामने हैं, केंद्र की योजनाओं ने जनता के दिलों में घर बनाया वही, राजनीति बदलने वाली योजना 100 लाख करोड़ की नई योजना बनाई जा रही, इससे आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं में आएगा।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि कोविड-19 और उसके बाद जनता के लिए नई योजना बनाई गई, वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द शुरू करना भी केंद्र की कामयाबी है। वैक्सीन के लिए दूसरे देशों की तरफ भारत को देखना नहीं पड़ा, अक्टूबर-नवंबर तक वैक्सीन को लेकर आत्मनिर्भर भारत बन जाएगा, 70 रुट पर किसान एक्सप्रेस के जरिये गांव के किसानों के उत्पाद पहुंच रहे बड़े मार्केट में हथियारों के आयात की विदेशों पर निर्भरता खत्म हुई, आजादी की सौवीं वर्षगांठ तक ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो जाएगा देश ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की व्यवस्था की जा रही है। इसके जरिए महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को नया बाजार मिलेगा, मुद्रा योजना के जरिए 68% लोन केवल महिलाओं को दिए गए।

बढ़ती महंगाई को लेकर बोले वीरेंद्र खटीक-

बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि महंगाई के प्रति सरकार सजग है, कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और आयात भी रोका गया है, कठिनाई से निकलने के रास्ते बनाए जा रहे हैं। छतरपुर में हीरा खदान के लिए बक्सवाहा जंगल काटने का मामला वीरेंद्र कुमार ने कहा इस मामले में समीक्षा चल रही है, रोजगार की दिशा में स्टार्टअप बनाए जाएंगे पत्रकारों के अन्य सवालों का जवाब दिए बगैर ही पत्रकार वार्ता खत्म की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com