भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने टाली हमीदिया अस्पताल में हड़ताल

भोपाल, मध्यप्रदेश : मंत्री सारंग द्वारा दोनों चिकित्सकों के पक्ष को समझा और उनको अनुकूल कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा हड़ताल न करने का दिया अश्वासन।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने टाली हमीदिया अस्पताल में हड़ताल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने टाली हमीदिया अस्पताल में हड़तालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। गांधी मेडिकल कॉलेज के 2 वरिष्ठ डॉक्टरों के जारी स्थानांतरण आदेश से हमीदिया अस्पताल में सामूहिक त्यागपत्र एवं हड़ताल की स्थितियां निर्मित हो रही थी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने इसे देखते हुए बुधवार से ही कमान संभाल ली थी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग द्वारा कोविड महामारी के द्वितीय पीक के दौरान उत्पन्न हुई सामूहिक त्यागपत्र एवं हड़ताल की परिस्थितियों के निराकरण हेतु तत्काल स्थानांतरित किए गए दोनों चिकित्सक डॉक्टर संजीव गौर प्राध्यापक ऑर्थोपेडिक विभाग एवं डॉक्टर केके कावरे प्राध्यापक मेडिसिन विभाग से दूरभाष पर चर्चा की। मंत्री सारंग द्वारा दोनों चिकित्सकों के पक्ष को समझा और उनको अनुकूल कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया एवं वर्तमान में कोविड महामारी की अप्रत्याशित परिस्थितियों में मरीजों को निरंतर इलाज उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी तरह की हड़ताल एवं सामूहिक त्यागपत्र कि स्थितियां निर्मित ना करने का संदेश दिया था।

इसी अनुक्रम में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी बैठक गुरुवार को आयोजित हुई और उसमें मंत्री सारंग के द्वारा दोनों चिकित्सकों के स्थानांतरण को निरस्त किए जाने के संबंध में पश्चिम बंगाल से लौटने के उपरांत यथोचित कार्रवाई करने की आश्वासन में विश्वास व्यक्त किया गया। तथा कोविड महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी आंदोलन, हड़ताल एवं त्यागपत्र न किये जाने का निर्णय लिया गया। मंत्री सारंग द्वारा डॉक्टर्स से मरीज हित में संयम बरतने एवं उनके पश्चिम बंगाल से लौटने तक किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों को निर्मित करने से बचने का आह्वान किया था।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद किसी भी तरह के आंदोलन की कार्यवाही को वापस लिया है ।और सभी डॉक्टर्स कोविड महामारी के चुनौती भरे काल में हमीदिया अस्पताल में मरीजों को इलाज के उपलब्ध रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co