पटवारियों की हड़ताल खत्म-मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान आया सामने

मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से शुरू हुई पटवारियों की हड़ताल कल शनिवार शाम खत्म हो गई। यह हड़ताल राजस्व मंत्री से मुलाकात करने के बाद खत्म हुई।
पटवारियों की हड़ताल खत्म
पटवारियों की हड़ताल खत्मSocial Media

हाइलाइट्स :

  • चार दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म

  • राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान आया सामने

  • मांग को लेकर सीएम को नोट लिखा गया

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से शुरू चल रही पटवारियों की हड़ताल कल शनिवार शाम खत्म हो गई। यह हड़ताल राजस्व मंत्री से मुलाकात करने के बाद खत्म हुई है। बता दें कि, पटवारी संघ सार्वजनिक माफ़ी की मांग कर रहा था और शनिवार रात तक यह कहा जा रहा था कि, जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे हड़ताल जारी रहेगी, लेकिन पटवारी संघ ने यह हड़ताल समाप्त कर दी है।

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान आया सामने :

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने बयान में कहा है कि, किसानों के साथ पटवारी भी पूरी तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि, पटवारी संघ की बात को अच्छे से गौर किया गया है। उन्होंने कहा कि, वेतनमान की मांग का ड्राफ्ट बना कर सीएम कमलनाथ को भेजेंगे। इसके बाद ही 6 महीने में वेतन बढ़ेगा। वहीं मंत्री जीतू पटवारी के खेद व्यक्त करने के बाद पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है।

मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर माफी मांगी :

आपको बता दें कि, मंत्री जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि, उन्हें खेद है और उनका इरादा ठेस पहुँचाना नहीं था। मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों को लेकर दिए गए बयान से सभी नाराज थे। जिसके बाद मंत्री ने सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया और कहा कि, मेरा बयान एक तरह के व्यक्ति के लिए था, जो सही तरीके से काम नहीं करते।

पटवारी संघ का कहना :

हड़ताल खत्म करने के मामले में पटवारी संघ का कहना है कि, फसलों के सर्वे को देखते हुए हम काम पर लौट रहें हैं और यह हड़ताल यहीं खत्म करते हैं। वहीं हमारी मांगो को लेकर मंत्री राजपूत जी ने बताया, प्रदेश के किसानों के हित में इस समय जो प्राकृतिक आपदा हम सब के ऊपर आई हुई है। उसको देखते हुए हमारे पटवारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि, हम आज से ही काम पर लौटेंगे और किसानों पर किसी भी प्रकार का संकट न आये उसके लिए हम पूरा सर्वे कर आंकलन करेंगे।

उसके बाद सरकार की मंशा है

मंत्री जी ने कहा सरकार की मंशा है कि, किसानों को जितना संभव हो सके, उतना मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में प्रधानमंत्री जी से भी बात हुई। उन्होंने आश्वाशन दिया है कि, जल्द ही पटवारियों के वेतनामा संबंधी मांगों पर विचार किया जायेगा। मांग को लेकर सीएम को नोट लिखा गया है। मंत्री ने कहा कि, अगले 6 महीने में पटवारियों का वेतनमान बढ़ेगा, इसे लेकर एक ड्राफ्ट सीएम कमलनाथ को भेजने की तैयारी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com