मध्य प्रदेश: दलदली सड़क से परेशान स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

छतरपुर: सिविल लाईन थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मौजूद ढड़ारी चौराहे से बजरंगगढ़ के लिए जाने वाला रास्ता दल-दल बना हुआ है, इससे परेशान विद्यार्थियों ने हाईवे पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया।
ख़राब सड़क से परेशान विद्यार्थियों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन
ख़राब सड़क से परेशान विद्यार्थियों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। सिविल लाईन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मौजूद ढड़ारी चौराहे से रमनपुरा और बजरंगगढ़ के लिए जाने वाला रास्ता इस समय दल-दल बना हुआ है। बारिश के कारण यह सड़क बेहद खतरनाक हो गई है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है। चूंकि इसी मार्ग में हायर सेकेण्डरी स्कूल ढड़ारी संचालित होता है। स्कूली बच्चों को बेहद परेशानियों से जूझकर स्कूल जाना पड़ता है।

विद्यार्थियों ने सड़क के खिलाफ किया प्रदर्शन :

परेशान विद्यार्थियों ने स्कूल जाने के बजाय हाईवे पर उतरकर खराब सड़क के खिलाफ प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समझाइस पर मामला शांत हो गया।

दल-दल बनी सड़क से गुजरने को हैं मजबूर:

जानकारी के मुताबिक, ढड़ारी से करीब डेढ़ किमी दूर रमनपुरा रोड में हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है। इसके अलावा यहां प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। छोटे से लेकर बड़े बच्चे अपनी संस्थाओं में जाने के दौरान दल-दल बनी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। काफी पुरानी सड़क होने के बावजूद इसका अब तक बेहतर ढंग से निर्माण नहीं हो सका है। डब्ल्यूबीएम सड़क भारी वाहनों से उखड़ चुकी है। यहां के रहवासी भी इसी दल-दल से जूझकर निकलते हैं। इतना ही नहीं यह सड़क करीब 8 गांव को जोड़ती है। जिला मुख्यालय के पास होने के कारण मजदूर भी बड़ी संख्या में यहां से निकलते हैं।

छात्र-छात्राओं का कहना :

छात्र-छात्राओं का कहना है कि, स्कूल जाने के दौरान उन्हें दल-दल भरी सड़क से जूझकर जाने को मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि, भाजपा शासनकाल में यह सड़क बनाई गई थी। पूर्व के जनप्रतिनिधियों से सड़क को दुरूस्त कराने के लिए मांग रखी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उधर हाईवे पर स्कूली बच्चों के उतरने की खबर लगने के बाद सिविल लाईन पुलिस के अलावा कोतवाली पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे साथ ही स्थानीय लोगों ने भी स्कूली बच्चों को समझाने का प्रयास किया। जल्द ही सड़क बनाने का भरोसा देने के बाद रास्ता सामान्य हुआ।

प्रभावित हुई यातायात व्यवस्था :

सड़क को बेहतर ढंग से बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 86 में उतरे हायर सेकेण्डरी स्कूल ढड़ारी के बच्चों की वजह से हाईवे जाम हो गया। तीन घंटे तक हाईवे जाम होने के कारण आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। दूरदराज से आने वाले भारी और हल्के वाहनों को जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। वहीं इस मार्ग में चलने वाली यात्री बसों को भी सड़क किनारे खड़े रहकर जाम खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। यात्रियों को न चाहकर भी रूकना पड़ा, क्योंकि जाम के कारण आवागमन अवरूद्ध हो गया था, इसलिए लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com