बच्चे हुए बीमार
बच्चे हुए बीमारSocial Media

विदिशा : छात्रावास का खाना खाने से बच्चे हुए बीमार

विदिशा, मध्यप्रदेश : आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में दूषित खाना खाने से 27 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में किया भर्ती।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शासकीय छात्रावास में दूषित खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है जिसमें 27 बच्चे खाना खाने से बीमार हो गए। जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर है। कार्रवाई कर छात्रावास के अधीक्षक को निलंबित किया गया।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, गत दिवस जिले के कुरवाई में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में बच्चों को भोजन के रुप में दाल-चावल, रोटी, आलू की सब्जी और एक सूखी सब्जी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद बच्चों को उल्टियां और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके चलते तुरंत बच्चों इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार है। दूषित खाना खाने से करीब 27 बच्चे बीमार हो गए थे।

खाद्य अधिकारियों ने की भोजन के नमूनों की जांच :

घटना की जानकारी लगते ही खाद्य अधिकारी और प्रशासन मौके पर पहुंचे और बच्चों को दिए गए भोजन के नमूनों की जांच की गई। जिसके बाद अधिकारियों ने संदेह जताते हुए बताया कि रात का बासा खाना बच्चों को देने से बच्चों की तबीयत खराब हुई हैं।

मामले में छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित :

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने तत्काल छात्रावास के अधीक्षक गोपाल सेन को निलंबित कर दिया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई और तहसीलदार द्वारा जांच कराई जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com