परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा एक घंटे पहले
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा एक घंटे पहलेSocial Media

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा एक घंटे पहले:माशिमं

मध्यप्रदेश में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा- एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा।

राज एक्सप्रेस। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने कक्षा 12वीं की 9 जून से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश परीक्षा केंद्रों में पहुंचने को लेकर जारी किए गए है। कहा गया है कि थर्मल स्क्रीनिंग के चलते छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के चलते छात्र-छात्राओं को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सुबह 9 बजे की शिफ्ट में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे केंद्र में पहुंचना होगा। वहीं दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में आने परीक्षार्थियों को 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में सुबह 8:45 और दोपहर 1:45 के बाद पहुंचने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो रही है। 9 जून से शुरू होने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क पहनना जरूरी होगा। परीक्षार्थियों को अपने नाक, मुंह को कपड़े (मास्क), रुमाल से ढंक कर ही परीक्षा केंद्रों में आना होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना अनिवार्य होगा।

बता दें कि कोरोनावायरस के बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। जिसमें से 10वीं की स्थगित परीक्षाएं नही होगी यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके है। वही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक माशिमं कराएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

लॉकडाउन में दूसरे जिलों में फंसे परीक्षार्थियों को उसी जिला मुख्यालय से परीक्षा देने को लेकर एमपी बोर्ड ने छात्रों को सुविधा दी है। विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में रह रहे हैं, उसी जिले से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षार्थियों को जिला बदलने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। जिले के भीतर ही परीक्षा केंद्र बदलने को मान्य नहीं किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com